UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर खुद को नेवला बताया है. उन्होंने अपने पुराने बयान पर कहा "हमेशा बड़ा तो नेवला ही होता है. यह बात अलग है कि नाग और सांप दोनों ने मिलकर नेवले को जीतने नहीं दिया."


बता दें जनवरी में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा था-  "नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही दम लेगा."



हम जनता के बीच फिर जाएंगे- स्वामी प्रसाद मौर्य
वहीं अपने बीजेपी छोड़ने की वजहों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- जनता का जनादेश हमें मंजूर है. जिस तरह से जीत स्वीकारी जाती है उसी तरह मैं अपनी हार स्वीकारता हूं. मैं चुनाव हारा हूं हिम्मत और हौसला नहीं. जिन मुद्दों के कारण मैंने BJP छोड़ी थी वो मुद्दे आज भी वैसे ही हैं, उन मुद्दों को लेकर हम फिर से जनता के बीच जाएंगे.


पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा- जहां लोगों ने समझा वहां पर परिणाम सकारात्मक भी आए हैं. हमें खुशी है कि समाजवादी पार्टी का जन आधार तेजी से आगे बढ़ा और विधायकों की संख्या भी 2.5 गुना बढ़ी और सपा एक बड़ी ताकत बन कर उत्तर प्रदेश में उभरी है. उसे और बड़ा बनाने के लिए ये अभियान जारी रहेगा.


बता दें कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022 में जानें किन बड़े नेताओं के हाथ लगी निराशा,किसके खिले चेहरे? | Hindi News


UP Results 2022: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- जीत के बाद बढ़ी जिम्मेदारियां, करने होंगे ये जरूरी काम