RPN Singh News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा.


वहीं खबर है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. 


सिंह के अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की खबरों पर मौर्य ने कहा 'मेरा एक छोटा सा कार्यकर्ता भी आरपीएन सिंह को हराने की क्षमता रखता है.'  माना जा रहा है कि आरपीएन, कुशीनगर स्थित पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पडरौना सीट से फिलहाल,स्वामी ही विधायक हैं.


यह मेरे लिए एक नई शुरुआत - आरपीएन
दूसरी ओर बीजेपी में शामिल होने के पहले आरपीएन ने कहा- 'आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं. जय हिंद'


एक अन्य ट्वीट में पूर्व सांसद ने कहा - 'यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के दूरदर्शी और नेतृ्त्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान के लिए तत्पर हूं.'


RPN के पार्टी छोड़ने पर क्या बोले कांग्रेस के नेता
उधर, आरपीएन के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा 'कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है वो सिर्फ बहादुरी से लड़ी जा सकती है. इसके लिए हिम्मत और ताकत चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कायर लोग यह लड़ाई नहीं लड़ सकते.'


वहीं RPN के बीजेपी में जाने पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा 'यह दुख की बात है. कई प्रभारी आए और गए, कोई बात नहीं. उन्होंने बहुत सोच-विचार के बाद फैसला किया होगा. हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, हम यहीं जिएंगे और मरेंगे. हमें लगता है कि उनका फैसला गलत है.


UP Election 2022: मुरादाबाद की सभी 6 सीटों पर सपा ने उतारे मुस्लिम उम्मीदवार, दो मौजूदा विधायकों के टिकट कटे


RPN Singh: कांग्रेस छोड़ने के बाद आरपीएन सिंह ने दिया बड़ा बयान, मोदी-शाह को लेकर कही ये बात