UP Election 2022: अखिलेश-ओवैसी पर स्वतंत्र देव सिंह का निशाना, कहा- चुनाव आते ही याद आने लगे दंगा और जिन्ना
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं श्रावस्ती पहुंचे BJPके प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार में सूबे में कोई दंगा नहीं हुआ.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐस में सभी दल अपने संगठन को मजबूत करने और उसे विस्तार देने में जुटी हुए हैं. इसी सिलसिले में श्रावस्ती के इकौना में बीजेपी के कमिश्नरी की बैठक हुई जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित देवी पाटन मंडल के बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
बैठक के दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव् सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि औवेसी यहां पर आकर अपना काम करे प्रदेश में आकर महौल खराब ना करें और इसे हैदराबाद ना बनाये.
बीजेपी की सरकार में प्रदेश में नहीं हुआ कोई दंगा फसाद
स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा, "हम साढ़े चार सालों से शान्ति के माहौल में हैं. बीजेपी की सरकार में ना दंगा हुआ ना फसाद हुआ. चुनावी मौसम आते ही अखलेश को जिन्ना याद आने लगे हैं और ओवेसी को दंगा याद आने लगा है. ऐसे लोग यहां का माहौल ना खराब करें. आज उत्तर प्रदेश में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जहां हिन्दू मुस्लिम साथ है. यहां अब दंगाई जेल में है बेल लेना नही चाह रहे हैं."
ये भी पढ़ें
Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता