यूपी चुनाव से पहले मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर सिंह पर लगा रही हैं मारपीट का आरोप
UP Election 2022: स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह, लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं. इस बीच उनका एक ऑडियो वायरल हुआ है.
Swati Singh VS Dayashankar Singh: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) के लिए पार्टियां टिकट जारी कर अपने प्रत्याशी घोषित कर रही हैं. कांग्रेस, सपा, बसपा और भारतीय जनता पार्टी समेत तमाम दलों ने 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए कई टिकट जारी कर दिए हैं. इस बीच बीजेपी खेमे से चौंकाने वाली खबर आई है.
राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट (Sarojininagar assembly seat) से पति-पत्नी यानी यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के बीच अनबन की खबरें हैं. दोनों सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं.
टिकट पर दोनों नेताओं के दावेदारी ठोंकने के बीच अब मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो टेप जारी हुआ है. इसमें स्वाति किसी दूसरे शख्स से बातचीत में कथित तौर पर दावा कर रही हैं 'उनके पति दयाशंकर सिंह ने उनसे मारपीट की और उन्हें परेशान कर रहे हैं.' वहीं इस ऑडियो के वायरल होने पर जब एबीपी न्यूज़ ने स्वाति से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह बातचीत पुरानी है. वहीं दयाशंकर ने कहा 'जिसका ऑडियो है, उसी से पूछिए.'
कौन हैं दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह?
बता दें दयाशंकर सिंह यूपी बीजेपी में प्रदेश उपाध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले साल 2016 में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं. यूपी के ही बलिया निवासी दयाशंकर की बीजेपी में वापसी साल 2017 में सरकार आने के बाद हो गई थी.
वहीं स्वाति सिंह की बात करें तो वह मौजूदा योगी सरकार में महिला कल्याण-बाल विकास राज्यमंत्री हैं. वह लखनऊ के ही सरोजनीनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और यूपी में बीजेपी की महिला मोर्चे की अध्यक्ष भी हैं. साल 2016 में जब उनके पति दयाशंकर को मायावती के खिलाफ बयान देने के बाद पार्टी से निकाला गया तो स्वाति ने उनका कई मौकों पर उनका बचाव भी किया और मायावती के खिलाफ मुखर रहीं.
रामपुर में नवाबों की रियासत बनाम आजम खान की सियासत का घमासान, क्या सपा का किला टूटेगा?