UP Richest MLA: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है. प्रदेश में 10 फरवरी से वोटिंग शुरू हो जाएगी. तमाम पार्टियां इस वक्त अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं. कई नेता भी पार्टियां बदलने में लगे हुए हैं, जिससे सियासी उठापटक तेज हो गई है. आज आपको यूपी के 7 सबसे अमीर विधायकों के बारे में बताएंगे. खास बात यह है कि 2017 के चुनावों में इनमें से कई बीएसपी (BSP) की टिकट से चुनाव जीते थे, लेकिन अब दूसरी पार्टी में जा चुके हैं. इन सभी विधायकों के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है, जिसकी जानकारी इन्होंने पिछले चुनाव के वक्त अपने हलफनामे में दी थी.
1. यूपी के सबसे अमीर विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हैं. साल 2017 में उन्होंने बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ा था और आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर सीट से जीत हासिल की थी. साल 2017 में शाह आलम की संपत्ति करीब 118 करोड़ रुपये थी. अब शाह आलम बीएसपी को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.
2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विनय शंकर तिवारी हैं. इन्होंने भी साल 2017 में बीएसपी की टिकट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. उन्होंने उस वक्त अपनी संपत्ति करीब 67 करोड़ रुपये बताई थी. खास बात यह है कि वह भी इस बार सपा में शामिल हो चुके हैं.
3. बीजेपी की रानी पक्षलिका सिंह प्रदेश की तीसरी सबसे अमीर विधायक हैं. साल 2017 में उन्होंने आगरा जिले की बाह विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 58 करोड़ रुपये बताई थी.
4. बीजेपी के विधायक नंद गोपाल गुप्ता इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट से 2017 में जीत हासिल की थी. नंद गोपाल गुप्ता ने पिछले चुनाव में अपनी संपत्ति करीब 57 करोड़ रुपये बताई थी.
5. लिस्ट में अगला नंबर बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का है. वे गोंडा जिले की कर्नलगंज सीट से 2017 में चुने गए थे. उन्होंने चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति करीब 49 करोड़ रुपये बताई थी.
6. बीजेपी की विधायक शुचिस्मिता मौर्य भी सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में शामिल हैं. साल 2017 में मिर्जापुर की मझावां सीट से उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी. उस वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 46 करोड़ रुपये बताई थी.
7. बसपा विधायक उमाशंकर सिंह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. उन्होंने बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से पिछली बार जीत हासिल की थी. उन्होंने पिछले चुनावों में अपनी संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये बताई थी.