UP Election: सियासत में जो दिखता है वह होता नहीं. सभी राजनीतिक दल अपराध पर कंट्रोल, सुरक्षा की चिंता में चिंतित दिखते हैं लेकिन इतिहास के आइने से लेकर आज तक के तथ्यों की झलकियां देखेंगे तो आपको सभी दल में दल-दल ही दिखेंगे. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 17 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.


किस पार्टी में कितने दागी उम्मीदवार ?


तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने हैं. तीसरे चरण में 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में से 26  (44%) "रेड अलर्ट" हैं, जिसमें तीन या उससे अधिक उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. प्रमुख दलों में समाजवादी पार्टी (सपा) के 21 (36%), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 55 उम्मीदवारों में से 20 (36%), 59 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 18 (31%),  कांग्रेस के 56 में से 10 (18%) और 49 आम आदमी पार्टी (आप) के 11 (22%) गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. 30 (52%) सपा, 25 (46%) बीजेपी, 23 (39%) बसपा, 20 (36%) कांग्रेस और 11 (22%) आप उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं.


जानें कहां कितनी सीटों पर होंगे मतदान ?


तीसरे चरण में यूपी के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव होने हैं. पश्चिमी यूपी के पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस हैं जहां 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा 6 जिले हैं जहां 27 विधानसभा सीटें हैं और बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जिले में मतदान है जहां कुल 13 विधानसभा सीटे हैं.


इसे भी पढ़ें :


UP Election: 'किसानों पर जीप चढ़ाने वालों की जमानत कराने वालों की जनता जमानत जब्त कराएगी', औरैया में BJP पर Akhilesh Yadav का करारा हमला


UP Election 2022: औरैया में अखिलेश यादव बोले- सरकार बनी तो किसानों पर जीप चढ़ाने वाले जेल जाएंगे, साथ में...