UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस आए. हाथरस जिले में उन्होंने 3 जनसभाएं की. इनमें पहली चुनावी सभा सादाबाद में हुई. इस चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 2017 में जनता ने दो लड़कों की जोड़ी फेल की थी. 2022 में भी जनता इन्हें जवाब देगी. उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि तब इनमें से एक लड़का दिल्ली में बैठा था और दूसरा लखनऊ में बैठकर दंगा करा रहा था.
आज के चुनावी भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर दो लड़कों की जोड़ी ही रही. उन्होंने इस जोड़ी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि जो लोग बिजली नहीं देते थे वह अब फ्री बिजली देने की बात करते हैं. जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई वह कह रहे हैं राम तो हमारे भी हैं. जो लोग दंगे पर दंगे कराते थे वह कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने की बात कर रहे हैं. चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की और सुरक्षा के माहौल के कारण देश दुनिया के निवेशकों के उत्तर प्रदेश में आकर्षित होने की बात बताई.
मुख्यमंत्री ने सपा पर जमकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने समाजवाद के नाम पर भी व्यंग बाण चलाये. उन्होंने समाजवाद के अनेक ब्रांड बताएं जिनमें परिवादबाद माफियाबाद, अराजकतावाद, तमंचाबाद, दंगाबाद को शामिल किया और कहा यह सभी इस चुनाव में एकजुट हैं इसलिए जनता को इनके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में अपनी सरकार के और कोरेना प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए हाथरस के राजा महेंद्र प्रताप को भी याद किया और बताया कि 1915 में भारत की पहली अंतरिम सरकार बनाने वाले राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय बन रहा है.
ये भी पढ़ें-