UP Election 2022: यूपी की सत्ता पर किस पार्टी के काबिज होने की है उम्मीद, किसे मिल सकता है पूर्ण बहुमत? जानिए- क्या कहता है सर्वे
UP Elections: यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इससे पहले जनता का मूड समझने के लिए कराए जा रहे चुनावी सर्वे में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ इस बार भी सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इससे पहले जनता का मूड पढ़ने के लिए चुनावी सर्वे भी लगातार किये जा रहे हैं. हाल ही में एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि यूपी में इस बार जनता का किस पार्टी की तरफ झुकाव ज्यादा नजर आ रहा है. सर्वे में काफी हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आए हैं.
बीजेपी को मिल सकता है पूर्ण बहुमत- सर्वे
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में उत्तर प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ काबिज होती नजर आ रही है. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. सर्वें में सीटों के मामले में भी बीजेपी के ही बाजी मारने की संभावना है.
सी वोटर सर्वे के मुताबिक किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं
- कुल सीटें-403
- बीजेपी- 223 से 235 सीटें मिल सकती हैं
- समाजवादी पार्टी- 145 से 157 सीटें मिल सकती हैं
- बीएसपी- 8 से 16 सीटें मिल सकती हैं.
- कांग्रेस- 3 से 7 सीटें मिलने की संभावना
कब हैं यूपी में चुनाव
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 14 फरवरी और 20 फरवरी को होगा. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. पांचवे चरण की वोटिंग 27 फरवरी और छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के साथ साफ हो जाएगा कि यूपी में इस बार जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है.
ये भी पढ़ें
UP Assembly Election News: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव