UP Election 2022: मऊ के घोसी में BJP प्रत्याशी की फिसली जुबान, सपा को जिताने के लिए कही ये बात
UP Assembly Election: भाजपा और विधायक समर्थकों ने ऑडियो और वीडियो को रोकने की प्रयास किया. लेकिन वीडियो है कि सोशल मीडिया पर रुक ही नहीं रहा.
UP Assembly Election 2022: चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान अक्सर नेताओं की जुबान फिसलने की खबरें आती हैं. कुछ ऐसा ही मामला मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र (Ghosi Assembly Seat) में देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक विजय राजभर (BJP MLA and Candidate Vijay Rajbhar) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जिताने की बात कह दी. जुबान फिसलने की देर थी देखते-देखते बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
भाजपा प्रत्याशी की फिसली जुबान
विजय राजभर के मुकाबले बीजेपी को छोड़कर आए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं. तीसरे किरदार के रूप में सपा से नाराज कद्दावर नेता सुधाकर सिंह हैं. सुधाकर सिंह की स्थानीय स्तर पर बहुत पकड़ है. उनके वोट को समेटने के चक्कर में विजय राजभर का बयान चर्चा का विषय बन गया है. सपा को जिताने की अपील के बाद बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर को भूल का एहसास हुआ.
भूल से सपा को जिताने की अपील
बाद में उन्होंने भूल सुधार करते हुए बीजेपी को जिताने की बात कही. लेकिन जुबान से निकले शब्द बहुत दूर तक फैल गए थे. बीजेपी और विधायक समर्थकों ने ऑडियो और वीडियो को रोकने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन वीडियो है कि सोशल मीडिया पर रुक ही नहीं रहा. अब देखना होगा कि वायरल वीडियो का असर घोसी विधानसभा चुनाव पर कितना पड़ता है. आनेवाली 10 तारीख को ईवीएम के नतीजों से पता चल जाएगा.
Banda Road Accident: बांदा में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, दो कानपुर रेफर, जानें पूरी डिटेल