UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी में घमासान देखने को मिला. जहां घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के क्षेत्र में आने पर गैर जनपद से आए समर्थकों और प्रशासन के बीच नूरा कुश्ती चलती रही. पुलिस को समर्थकों को आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देती रही.


लंबे काफिले पर पुलिस ने जताया एतराज
दरअसल बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का काफिला मुहम्मदाबाद गोहना होते हुए घोसी विधान सभा में आ रहा था. घोसी कोतवाली बार्डर (शिया बस्ती) के पास पहुंचा तो उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार व क्षेत्राधिकारी घोसी राजीव प्रताप सिंह ने वाहनों के लंबे काफिले पर एतराज जताया. अधिकारियों ने कोविड प्रोटोकॉल व आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन न करने की बात कही और केवल पांच वाहनों के जाने की अनुमति दी.


काफिले को रोकने पर हुई नोक झोंक
किसी तरह वहां से पूर्व मंत्री श्री चौहान का काफिला आगे बढ़ा लेकिन बलुआ पोखरा आते आते एक बार फिर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिसपर प्रशासन ने फिर आपत्ति जताई और काफिले को रोक दिया. जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और सपा कार्यकर्ताओं में तीखी नोक झोंक भी हुई. पांच पांच गाड़ियों को ही एक बार गुजरने की अनुमति दी. कार्यकर्ताओं व समर्थकों के जोश के आगे प्रशासन का दिशा निर्देश धराशायी हो गया.


जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा
सर्कल ऑफिसर राजीव प्रताप सिंह ने पूर्व मंत्री के काफिले को रोके जाने को लेकर बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते जुलूस निकाला गया था. प्राप्त वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है. जांच के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: गोरखपुर सीट पर सीएम योगी को कैसे टक्कर देंगी सपा, बसपा और कांग्रेस? 42 साल से नहीं हुई बीजेपी की हार


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 12 और उम्मीदवारों की सूची, जानिए- किसे मिला टिकट