UP Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ का दौरा करेंगे. यहां शाह एक राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.वहीं विपक्ष के नेता अखिलेश यादव आज यूपी के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में होंगे.
दोपहर 12.30 बजे आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे अमित शाह
बता दें कि शाह शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचे थे. अपने दो दिवसीय दौरे के तहत केंद्रीय गृह मंत्री ने वाराणसी के टीएफसी में बीजेपी की बैठक में हिस्सा लिया. वाराणसी में रुके अमित शाह आज सुबह अमेठी कोठी में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संवाद करने के बाद सुबह 11 बजे बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी में राजभाषा विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे· दोपहर 12 बजे गृह मंत्री टीएफसी से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे. इसके बाद· दोपहर 12.30 बजे अमित शाह आज़मगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.
शाह बस्ती में खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे
आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की नींव रखने और एक जनसभा को संबोधित करने के बाद, गृह मंत्री अमित शाह बस्ती पहुंचेंगे. यहां दोपहर 3.15 बजे वह खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे दोपहर 3:40 से 4:25 बजे के बीच शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज में जनता को संबोधित करेंगे.
इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज आजमगढ़ छोड़ देंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर पहुंचेंगे, ताकि इस साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने पक्ष के लिए समर्थन जुटाया जा सके.
ये भी पढ़ें