UP Election 2022: अयोध्या के गोसाईगंज में अपना दल (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश से अपना दल का क्या महत्व है आज सभी को समझ में आ रहा है. अभी सीटों के बंटवारे पर बीजेपी से चर्चा नहीं हुई है, चर्चा के बाद सीटों का बंटवारा होगा और उसके बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नीट परीक्षा में ऑल इंडिया कोटे के तहत 27% पिछड़ों का आरक्षण लागू नहीं हुआ था कई वर्षों से छात्र मांग कर रहे थे इस मुद्दे को अपना दल ने मजबूती से उठाया और इस मुद्दे का समाधान भी निकला. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल अभी भी संघर्ष कर रहा है कि पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बने. उम्मीद है संघर्ष के परिणाम सुखद होंगे.


अपना दल का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच बना रहता है


अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा कि अपना दल का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच बना रहता हैं. हम किसी पद पर रहे या ना रहे जनता के बीच बने रहते हैं अपना दल का एक लंबा संघर्ष रहा है. कई वर्षों में हमने कोई चुनाव नहीं जीता लेकिन इतने लंबे वर्षों तक अपना दल निरंतर जनता के बीच बना रहा जनता का प्रेम हमेशा मिलता रहा है.


अपना दल एनडीए का घटक दल है


अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में अपना दल का महत्व आज हर किसी को समझ में आ रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि संगठन के विस्तार व विधानसभा चुनाव की दृष्टि से हर सीट को तैयार करने में जुटे है.  चुनावी सभाएं भी हो रही है सीट के बंटवारे के बाद ही प्रत्याशियों का चयन होगा. उन्होंने कहा कि अपना दल एनडीए का घटक दल है. वहीं गोसाईगंज पहुंची अनुप्रिया पटेल ने खेल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया जनसभा में भारी भीड़ देखकर अनुप्रिया पटेल गदगद भी दिखी. ये आयोजन अपना दल एस के नेता प्रमोद सिंह ने किया था.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price in UP: यूपी के इस इस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल? जानिए क्या प्राइस


UP Weather Report Today: यूपी में चलेगी सर्द हवाएं, पारा गिरने का सिलसिला जारी, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता