UP Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन में दंगे होते थे और अब बीजेपी नीत सरकार में दंगलों का आयोजन हो रहा है. ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को अपराध पर लगाम लगाने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ''पिछले पांच साल में हमने उत्तर प्रदेश को 'गुंडाराज' से मुक्त होते देखा है. अब राज्य खेल और विकासोन्मुखी होगा.'' उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की बीजेपी सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है.


अनुराग ठाकुर ने कहा, ''समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के दौरान दंगे होते थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार के दौरान, 'दंगल' (कुश्ती प्रतियोगिताएं) आयोजित की जा रही हैं.'' सपा नेताओं के परिसरों पर हाल ही में आयकर छापों पर ठाकुर ने कहा, ''कुछ लोगों को बरामद धन के बारे में सवालों के जवाब देने की जरूरत है.'' केंद्र द्वारा यूट्यूब चैनलों और 'फर्जी वेबसाइट' पर रोक लगाने पर, केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


एक हजार 'खेलों इण्डिया सेण्टर' खोले जाएंगे- अनुराग ठाकुर
ठाकुर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 'सांसद खेल स्पर्धा' के पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आगरा में थे. इसका आयोजन फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने किया. ठाकुर ने कहा कि सांसद चाहर ने आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए जमीन चिह्नित करके परियोजना रिपोर्ट भेजने के लिए कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही परियोजना रिपोर्ट तैयार होगी केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में एक हजार 'खेलों इण्डिया सेण्टर' खोले जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


Night Curfew in UP: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 25 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस


Kanpur News: अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर IT का छापा, इतना मिला कैश कि नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन