केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुरादाबाद में एक ख़ास बैठक की है. इस बैठक में मुरादाबाद के पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ करनाल के सांसद और उत्तर प्रदेश भाजपा के सह चुनाव प्रभारी संजय भाटिया भी शामिल रहें. सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं और संभावित पार्टी प्रत्याशियों के बारे में भी चर्चा चल रही है.


शामिल हुए बीजेपी के 25 नेता


 यह बैठक मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में चली बैठक में सिर्फ 25 नेताओं को बुलाया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और सँभल के पूर्व सांसद सतपाल सिंह सैनी, यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह ओलक, मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल, मुरादाबाद शहर के विधायक रितेश गुप्ता, मुरादाबाद कांठ विधानसभा के विधायक राजेश कुमार उर्फ चुन्नू, मुरादाबाद के पूर्व सांसद ठाकुर सर्वेश सिंह, मुरादाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह, उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त और भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान सहित कुल 25 भाजपा नेता इस बैठक में शामिल हुए.


पार्टी नेताओं से लिया गया फीडबैक


 उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई है वही कल की यह बैठक बहुत अहम मानी जा रही है क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में कृषि कानूनों को लेकर किसान भाजपा से नाराज माने जा रहे हैं इसलिए यूपी भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सिर्फ 25 नेताओं के साथ बैठक कर पश्चिमी यूपी का चुनावी माहौल भांपने की कोशिश कर रहे हैं, और पार्टी नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं, कि मुरादाबाद और आसपास के जिलों में किसानों का रुख क्या है. माना यह भी जा रहा है कि भाजपा नाराज किसानों को मनाने के लिए अपने नेताओं को चुनाव से पहले ही फील्ड में जाकर काम करने की नसीहत दे चुकी है. उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की इस बैठक में मुरादाबाद के साथ रामपुर और संभल जनपद के भी दो जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. मुरादाबाद पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान से जब पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की तो धर्मेंद्र प्रधान मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आएं


यह भी पढ़ें:


यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए आज होगा नामांकन, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चलेगी प्रक्रिया


ललितपुर: किशोरी रेप मामले में सपा, बसपा के जिलाध्यक्ष समेत सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार