UP Election 2022: अखिलेश यादव के 'लाल टोपी' के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने क्या कहा?
UP Elections: अखिलेश यादव के 'लाल टोपी' के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी बीजेपी की सरकार आएगी.
UP Assembly Election 2022: बीजेपी ने आज से सभी छह क्षेत्रों में होने वाले अनुसूचित जाति के प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को शुरू किया है. अवध क्षेत्र का सम्मेलन लखनऊ में पार्टी ऑफिस पर हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर शामिल हुए. इस संवाद कार्यक्रम के बाद कौशल किशोर ने एबीपी गंगा से खास बातचीत करते हुए अखिलेश यादव के 'लाल टोपी' के बयान पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव के 'लाल टोपी' के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा, 'लाल टोपी तो उनके माफिया गुंडा टाइप लोग जिन्हें वह पार्टी में शामिल कराते हैं, वह पहन लेते हैं. कुछ लोग जो पहले से मारपीट करते थे, अभी से गुंडागर्दी कर रहे हैं. लाल टोपी खोपड़ी पर लगाते हैं लेकिन उनके लोग खोपड़ी से लाल खून बहा चुके हैं. फिर लाल खून बहाने की तैयारी कर रहे होंगे. इसीलिए इस तरह की बात कर रहे हैं.' उन्होंने दावा किया कि इस बार लाल टोपी नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार आएगी.
कौशल किशोर ने सतीश चंद्र मिश्रा पर साधा निशाना
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के 86 सुरक्षित सीटों पर आज से सम्मेलन करने को लेकर भी कौशल किशोर ने साधा निशाना. उन्होंने कहा, 'सम्मेलन करें लेकिन एससी के लोग बड़े पैमाने पर बीएसपी का साथ छोड़ चुके हैं. यह एक विडंबना है कि अनुसूचित जाति का सम्मेलन करने के लिए कोई अनुसूचित नेता के जाने के बजाय सतीश चंद्र मिश्रा जी जा रहे हैं. यह अनुसूचित जाति के लिए सबसे बड़ी विडंबना है.'
ये भी पढ़ें :-
Bipin Rawat Helicopter Crash: अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने जताया दुख, जानें- क्या प्रतिक्रिया दी