UP Election: मंच पर PM Modi ने छुए बीजेपी कार्यकर्ता के पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
UP Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगरमियां बढ़ गई है. वहीं बीते रविवार को प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान पूरा हुआ है और सभी पार्टियां चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इसी कड़ी में देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार की शाम यूपी के उन्नाव (Unnao) में पहुंचे. जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में पीएम मोदी बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने छुए पैर?
दरअसल वीडियो को बीजेपी नेता अरुण यादव ने ट्विटर पर शेयर किया और शेयर करते हुए लिखा कि एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते हैं. इसकी वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से वो खुद के पैर नहीं छुआ सकते. वहीं इसे बाद वीडियो को बीजेपी उत्तर प्रदेश ने भी ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि जिनके रोम-रोम में प्रभु श्री राम का वास हो, ऐसे हमारे मोदी जी को जब रघुवर की प्रतिमा भेंट की गई तो उन्होंने देने वाले के चरण स्पर्श कर आभार जताया.
जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा रहा है कि जब बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने प्रधानमंत्री मोदी का स्टेज पर अभिनंदन करते हुए उन्हें भगवान राम की मूर्ति भेंट की.जिसके बाद वो पीएम मोदी के पैर छूने लगे, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें मना किया और खुद उनके पैर छुए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि कटियार को पार्टी ने पिछले साल उन्नाव जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें-
In Pics: तस्वरों में देखें राजस्थान के भव्य और शानदार किले
योगी आदित्यनाथ से ममता बनर्जी तक, जब इन नेताओं के चरणों में दिखे पुलिस अधिकारी