UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म हैं. वहीं इन सबके बीच यूपी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका इस्तीफा देना बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान कर सकता है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. फिलहाल उनके समाजवादी पार्टी में जाने की खबर है.
इस्तीफा देने का फैसला मेरा है, परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं- मौर्य
इन सबके बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज संवाददाताओं के बातचीत के दौरान बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा के इस्तीफे के सवाल पर ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है. मौर्य ने कहा कि उनकी बेटी जो बदायूं से सांसद हैं वे अपने क्षेत्र की जनता से जो वादे किए हैं उसके लिए काम करेंगी. मौर्य ने कहा कि उनके परिवार या बेटी-बेटे का अपना निर्णय होगा और इस्तीफा देने का फैसला मेरा खुद का है.
कार्यकर्ताओं से राय मशविरा के बाद आगे का फैसला करूंगा- मौर्य
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर उपेक्षात्मक आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अभी सिर्फ योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद उनके साथ कौन और संपर्क में होगा इसके बारे में वह फिलहाल कुछ भी नहीं कहेंगे. स्वामी प्रसाद ने कहा कि मुझे बीजेपी में आगे रहना है या फिर कहीं और जाना है ये अपना कार्यकर्ताओं से राय मशविरा के बाद आगे का फैसला करूंगा. अखिलेश यादव की तरफ से फोटो ट्ववीट किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति हैं और किसी राजनीतिक दल में तो ज्वाइन करेंगे ही.
ये भी पढ़ें
UP Assembly Election: कौन हैं Swami Prasad Maurya जिनके बसपा छोड़ने पर मायावती ने कहा था- 'शुक्रिया