UP Election 2022: यूपी के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा- दूसरे के सहारे अपनी दुकान नहीं चला पाएंगे अखिलेश यादव
UP Election 2022: यूपी के मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि दूसरों के सहारे वो अपना सपना पूरा नहीं कर पाएंगे. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
UP Election 2022: यूपी की सियासत में जबर्दस्त उठा-पटक मची हुई है. बीजेपी में इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले ये बीजेपी के लिए तगड़े झटके से कम नहीं है. लेकिन यूपी के मंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि इससे अखिलेश यादव का सपना पूरा नहीं होगा. बीजेपी मोदी और योगी के नेतृत्व में 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
बृजेश पाठक ने किया जीत का दावा
कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक बरेली में ब्राह्मण समाज के लोगो से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘सपा अध्यक्ष के पास अपना कुछ नहीं है. वो दूसरों के सहारे अपनी दुकान चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं होगा. मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा 2022 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगी’’ इसके साथ ही बृजेश पाठक ने ब्राह्मण समाज के लोगों से कहा कि वो किसी के भी बहकावे में न आएं
मौर्य से की जाएगी बातचीत
बृजेश पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘‘भाजपा, कैडर आधारित पार्टी है, हमने एक प्रशिक्षित कैडर तैयार किया है. पूरे पांच वर्ष जनता के बीच में रहकर काम किया है, ये लोकतंत्र का महापर्व है. जब परिणाम आएगा तो भाजपा के पक्ष में आएगा.’’ उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी से गए हैं लेकिन वह उनके पारिवारिक मित्र हैं. मौर्य से बातचीत की जाएगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद से पिछले तीन दिनों से लगातार बीजेपी से एक के बाद एक इस्तीफे हो रहे हैं. बीजेपी में अभी तक 3 मंत्रियों के अलावा 7 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले दिनों में कई और नेता बीजेपी छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
UP Weather and Pollution Report: घने कोहरे से घिरा यूपी, ठंड से भी छूटेगी अभी कंपकंपी