UP Election 2022: मेरठ में कांग्रेस की तरफ से आयोजित फिटनेस मैराथन में प्रतिभागियों ने जमकर हंगामा किया. प्रतिभागियों ने कांग्रेस नेताओं पर चीटिंग करने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम को हंगामे में बदल दिया. कांग्रेस नेताओं ने हंगामे का ठीकरा बीजेपी और आरएसएस पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाली लड़कियां बीजेपी और आरएसएस से जुड़ी हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस माहौल बनाने में जुटी है.
हंगामे में बदली फिटनेस मैराथन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिलाओं और युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने मेरठ में फिटनेस मैराथन का आयोजन किया. इस मैराथन में स्कूटी, मोबाइल फोन और फिटनेस बैंड्स जैसे प्राइस मनी रखकर भीड़ जुटाई गई. लेकिन कांग्रेस कार्यक्रम को हैंडल करने में असफल रही. कांग्रेस के नेता मंच पर जुटे रहे जबकि प्रतिभागियों को नियंत्रित करने वाले जमीनी कार्यकर्ता गायब दिखाई दिए. नतीजा भीड़ अनियंत्रित होने के बाद कार्यक्रम असफल हो गया. प्रतिभागियों ने कांग्रेस नेताओं पर चीटिंग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
कांग्रेस ने BJP, RSS पर फोड़ा ठीकरा
हंगामे के बाद कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम की असफलता का ठीकरा बीजेपी और आरएसएस पर फोड़ दिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला की मानें तो प्रतिभागियों में कुछ बीजेपी और आरएसएस से जुड़ी कार्यकर्ता भी शामिल थीं. उन्होंने मोबाइल फोन की डिमांड को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. खेल के कार्यक्रम को सियासी रंग में बदलने का आरोप कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बीजेपी और आरएसएस पर मढ़ा. आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 30 सालों से कांग्रेस का सूखा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जमीन कांग्रेस के लिए राजनैतिक लिहाज से मुफीद नहीं रही है. लेकिन प्रियंका गांधी लड़कियों पर कांग्रेस का रंग चढ़ाना चाहती हैं. इसलिए मेरठ में फिटनेस मैराथन के जरिए युवाओं को साधने की कोशिश की गई. कांग्रेस की कोशिश नाकाम साबित हुई और उल्टे नेताओं को मुंह की खानी पड़ी.