UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने बड़ा गठबंधन किया है. सपा ने यूपी चुनाव के लिए जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल से भी गठबंधन किया है. राष्ट्रीय लोक दल द्वारा गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. हालांकि कुछ आरएलडी के प्रत्याशी सपा के टिकट पर भी मैदान में होंगे.
पहली सूची
आरएलडी ने यूपी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 13 जनवरी को जारी की थी. तब पार्टी ने 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया था. हालांकि इस सूची में पार्टी ने समाजवादी पार्टी के 10 उम्मीदवारों को भी टिकट दिया. वे सभी उम्मीदवार आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. जबकि 19 अपने उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है.
दूसरी सूची
आरएलडी की दूसरी सूची में सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई. इन सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी ने 15 जनवरी को की. पार्टी ने थानाभवन, बुढ़ाना, मीरापुर, मुरादनगर, शिकारपुर, बरौली और इगलास से अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
अन्य प्रत्याशी
आरएलडी द्वारा 17 जनवरी को दो और प्रत्याशियों की घोषणा की गई. पार्टी ने घपरौली और बड़ौत से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. वहीं 18 जनवरी को आरएलडी ने फिर सिवालराख और मेरठ कैंट से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. इस क्रम में 19 जनवरी को पार्टी ने मुज्जफरनगर और छपरौली से अपना उम्मीदवार उतारा. हालांकि छपरौली में पार्टी ने पहले से घोषित उम्मीदवार को बदला. जबकि 20 जनवरी को आरएलडी द्वारा रामपुर मनिहारन और बिजनौर सीट पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी.
छपरौली में बदला उम्मीदवार
अब तक जयंत चौधरी की पार्टी द्वारा 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. पार्टी ने 45 उम्मीवारों में 10 सपा उम्मीदवारों को अपने टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा है. इस दौरान पार्टी द्वारा छपरौली सीट से वीर पाल राठी को बदल कर प्रो. अजय कुमार को टिकट दिया गया है.