UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों का मतदान संपन्न हो चुके हैं. राजनीतिक दल अब आगे के 5 चरणों की तैयारी में जुट गए हैं. इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को इटावा (Etawah News) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और उसके नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर जुबानी हमला बोला.
बीजेपी नेता ने कहा 'संकट के समय ये चाचा-भतीजा (अखिलेश-शिवपाल) कहीं दिखाई देते हैं? मुसीबत आने पर यह सैफई खानदान कहीं नजर नहीं आता. उनका नारा है "सबका साथ पर सिर्फ सैफई खानदान का विकास".
इटावा में सीएम योगी ने कहा कि हमने बहन-बेटियों की रक्षा के लिए एंटी रोमियो टास्क फोर्स का गठन किया और जो लोग दूसरों की संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा करते हैं उनके खिलाफ ऐंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाया है.
64 हजार हेक्टेयर भूमी को कब्जे से मुक्त कराया- सीएम योगी
उन्होंने कहा कि यह फोर्स गरीबों, व्यापारियों, किसानों की संपत्तियों और भूमी पर अवैध कब्जे से मुक्त कराकर लोगों को वापस देने का कार्य कर रही है. हमने अब तक इसके तहत 64 हजार हेक्टेयर भूमी को कब्जे से मुक्त कराया है.
इटावा, भरथना और जसवंतनगर की विधानसभा के लिए जनसभा कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल खंड में महीने में दो बार फ्री राशन की सुविधा आज भी मिल रहा है. हमने तय किया है कि प्रदेश के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे.
सीएम ने दावा किया आज प्रदेश में 1 करोड़ वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है.