Balrampur News- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव पिछले काफी वक्त से काफी समय से सपा के साथ गठबंधन की बात कर रहे थे, वहीं अब उन्होंने पार्टी के साथ विलय का प्रस्ताव रख दिया है, दरअसल बुधवार को बलरामपुर पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा है कि, अगर सपा के मुखिया अखिलेश यादव उनके जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दे दें तो वो अपनी पार्टी का सपा में विलय करने को भी तैयार हैं.


सपा में विलय करने को तैयार हैं शिवपाल


शिवपाल यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी द्वारा निकाली जा रही सामाजिक परिवर्तन यात्रा के तहत कहा कि, भाजपा को हटाने के लिए हम किसी भी तरह के त्याग के लिए तैयार हैं. और अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अगर हमारे जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दे दें तो हम अपनी पार्टी का सपा में बिना शर्त विलय भी कर देंगे. गौरतलब है कि शिवपाल सपा मुखिया अखिलेश यादव के पास पहले भी कई बार पैगाम पहुंचा कर गठबंधन की पेशकश कर चुके हैं. हालांकि सपा की तरफ से अभी इस बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं कही गई है.


शिवपाल ने की अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग


वहीं शिवपाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जो भी वादा किया था उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और भाजपा राज में अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, उन्होंने लखीमपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ फायरिंग की गई. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हो गई है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने गोली चलाई. अब तो मिश्रा को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Delhi Weather and Pollution Today: दिल्ली में गिरा पारा, इस हफ्ते बढ़ जाएगी ठंड, बुधवार को दर्ज हुआ सबसे कम तापमान


Meerut News: 17 पैरालंपियन खिलाड़ियों के लिए आज मेरठ में होगा भव्य कार्यक्रम, सीएम योगी 32.50 करोड़ रुपये देकर करेंगे सम्मानित