Ukraine Russia Crisis: कांग्रस नेता राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वाराणसी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया. बता दें कि यूक्रेन और रुस में छिड़ी जंग के बीच कई भारतीय छात्र अभी यूक्रेन में फंसे हैं, जिन्हें वहां से निकालने का काम लगातार जारी है. 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हमारे हज़ारों युवा यूक्रेन में फंसे हैं और वो वीडियो बनाकर मदद मांगते हैं, तब नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यूक्रेन गए क्योंकि ये हिंदुस्तान के कॉलेज में फेल हो गए. क्या ये हिंदुस्तान के युवा नहीं हैं, क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं कि आप उन्हें वापस लाएं?' उन्होंने आगे कहा, 'पूरे देश में हिंदू धर्म की बात होती है, ये हिंदू धर्म क्या है? हिंदू धर्म सच्चाई है, ये हिंदू धर्म के नाम पर नहीं बल्कि झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं. हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा है कि देश की जनता के सामने जाकर झूठ बोलो.'


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना


वाराणसी में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी 2014 से पीएम हैं, फिर उन्होंने रोजगार, 2 करोड़ रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने, काला धन खत्म करने और 15 लाख रुपये देने की बात की. वे अब इन चुनावों में रोजगार, नौकरी, किसानों की आय की बात क्यों नहीं करते? यहां सिर्फ धर्म पर वोट नहीं लिया जा रहा है, यहां पर झूठ पर वोट लिया जा रहा है. मैं मर जाऊंगा, लेकिन इस स्टेज से आपसे कभी नहीं कहूंगा कि आपके अकाउंट में 15 लाख डाल दूंगा. मैं आपकी इतनी इज्जत करता हूं कि आपके मुंह पर कभी झूठ नहीं बोल सकता.'


कांग्रस नेता ने कहा, 'मोदी जी आते हैं झूठ बोलते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू धर्म की रक्षा करता हूं. नहीं मोदी जी, आप धर्म की नहीं, झूठ की रक्षा करते हो. आप धर्म की या गरीबों, किसानों, मजदूरों की रक्षा नहीं करते. आप अपनी कुर्सी बचाने के लिए असत्य की रक्षा करते हैं.' साथ हाी कहा, 'गुजरात मॉडल फेल हो गया है. छत्तीसगढ़ मॉडल आज चर्चा में है. छुट्टा जानवरों से छुटकारा चाहिए तो छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाना पड़ेगा. फसल के उचित दाम और कजमाफी के लिए, महंगाई से छुटकारा पाने के लिए, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस की सरकार बनाइए.'


ये भी पढ़ें-


Russia Ukraine Crisis: सोनू सूद ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को बचाया, छात्रा ने सहायता के लिए एक्टर की तारीफ की


Ukraine से फिरोजाबाद लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया कैसा था भारतीयों के साथ यूक्रेनियन सैनिकों का बर्ताव