UP Election 2022: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की कार्यकर्ताओं संग बैठक, कहा- सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाएं
UP Election 2022: राज्यसभा सांसद और यूपी विधानसभा चुनाव सहप्रभारी सरोज पांडेय ने दीनदयाल उपाध्याय में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक की और उन्हें चुनावों में जीत पाने के लिए मूल मंत्र दिए.
UP Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है. इसके लिए भाजपा मंडल और बूथ स्तर पर बैठक कर अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरने में जुटी हुई है. इसी के साथ पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों चुनाव जीतने के मूल मंत्र भी दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और यूपी विधानसभा चुनाव सहप्रभारी सरोज पांडे बैठक को संबोधित करने दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंची. यहां पर उन्होंने भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विधानसभा चुनाव को लेकर जी-जान से जुटने की अपील की.
सरोज पांडेय ने की कार्यकर्ताओं से ये अपील
उन्होंने ये भी कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाएं और केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनको बताएं. विधानसभा चुनाव में किस तरह से तैयारी करनी है उसके बारे में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने मीडिया से भी बातचीत की और और उनके सवालों का जवाब भी दिया.
जनता हमें जीत दिलाएगी – सरोज पांडेय
जब राज्यसभा सांसद से पूछा गया की अखिलेश यादव कहते हैं कि सपा के परिवर्तन यात्रा मैं जनता की भीड़ और समर्थन देकर भाजपा डर गई है ? इस सवाल का जवाब देते हुए सरोज पांडे ने कहा कि हम लोग अति आत्मविश्वास में कभी नहीं रहे. हम चुनाव लड़ते हैं और उसकी तैयारी करते हैं. और जहां तक लड़ने की और किसी से डरने की बात है तो मुझे नहीं लगता की हम कहीं भी डरे हैं. डरने की बात तो वो लोग करते हैं जो इस प्रकार की भाषा बोलते हैं. उनके जो भाव हैं वो शब्दों में व्यक्त करते हैं. हम डरते नहीं अभी जो आने वाले परिणाम है वो बहुत सी बातों को स्पष्ट कर देंगे.वहीं सह प्रभारी सरोज पांडेय ने दावा किया कि जनता हम लोगों को आशीर्वाद देकर हम लोगों को जीत दिलाएगी.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Corona Vaccination: कोरोना टीकाकरण में जमशेदपुर का शानदार प्रदर्शन, हासिल किया पहला स्थान
Madhya Pradesh News: स्कूल बस छूटने से दुखी छात्र रोते हुए आया घर, फांसी लगाकर की आत्महत्या