UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत में काफी हलचल है. तमाम पार्टियों के दिग्गज जनसमर्थन की खातिर जोरो-शोरों से प्रचार अभियान के तहत रोडशो कर रहे हैं. वहीं गुरुवार को बुलंदशहर में जहां एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की जोड़ी प्रचार करने पहुंची थी तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कल बुलंदशहर में ही थी. खास बात ये रही की प्रचार के दौरान अखिलेश-जयंत और प्रियंका गांधी का काफिला एक दूसरे के सामने आ गया.


अखिलेश-प्रियंका के दुआ-सलाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


काफिला टकराया तो नेताओं ने भी एक-दूसरे का मुस्कुरा कर और हाथ हिलाकर अभिभावन किया. बहरहाल अखिलेश-प्रियंका के एक दूसरे को दुआ-सलाम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  यूजर्स वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने भी वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है.  






सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया


बता दें कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ये लोकतंत्र की सबसे बेहतरीन तस्वीर है. कुछ ने कहा कि ऐसी तस्वीरें आती रहनी चाहिए. वहीं कुछ ने कमेंट किया कि बीजेपी को इससे सीख जरूर लेनी चाहिए. वीडियो पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई. वहीं कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये है टिपिकल यूपी टाइप तहजीब, लोकतंत्र एक खूबसूरत तस्वीर.


कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कमेंट किया


वीडियो पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा की राजनीति में प्रतिद्वंदी होते हैं दुश्मन नहीं. मतभेद होते हैं, मनभेज नहीं. यह हम सब यूपी टाइप वाले नेताओं की तहजीब और शिष्टाचार है. कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, इसे राजनीति की शुचिता कहते हैं, जो श्रीमती प्रियंका गांधी जी और श्री अखिलेश यादव जी और जयंत चौधरी जी में है पर किसी बीजेपी नेता में नहीं है.






 


पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी कमेंट किया


वीडियो पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि राजनैतिक शिष्टाचार का नायाब   नमूना, अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी ने एक रोड शो के दौरान एक दूसरे को हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उधर बाबा रोजाना गाली-गलौज पर उतारू रहते हैं.






 


पहले भी अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की फ्लाइट में मुलाकात चर्चा में रही थी


गौरतलब है कि इससे पहले भी अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट में एक दूसरे के आमने-सामने आ गए थे. बताया जाता है कि उस दौरान भी अखिलेश-प्रियंका ने एक दूसरे का अभिवादन कर हाल-चासल लिया था. इस दौरान दोनों नेताओं कुछ देर के लिए बातचीत भी की थी. अखिलेश-प्रियंका की फ्लाइट में हुई ये मुलाकात भी चर्चा में आ गई थी.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव, जानिए कैसा रहा है संत से सीएम तक का सफर


Attack On Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद निशाने पर योगी सरकार, विपक्षी नेताओं ने कहा- ये बेहद गंभीर घटना