UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बीच अयोध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऊंची इमारत पर लगे समाजवादी पार्टी के झंडे को बंदर के द्वारा उतारते हुए दिखा जा रहा है, जिसको लेकर बीजेपी के नेता अखिलेश यादव की चुटकी ले रहे हैं
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बजरंगबली का यही संदेश यूपी को नहीं चाहिए दंगेश. तो वहीं अब प्रदेश के जनशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने भी इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने बताया कि अयोध्या में हर किसी के मन में है कि जो भगवान का मंदिर बनाव रहा, भगवान का घर बना रहा हो और उस घर के विरोध में जो लोग आ रहे हैं, उनको बजरंग बली की गदा ऐसी पड़ेगी कि उनका कमर टूट जाएगा. हनुमान जी के स्वरूप में बंदर आ ही गए हैं. लेकिन आगे भविष्य के लिए भी लोगों से कहना चाहता हूं कि इतने सालों के बाद प्रतीक्षा कर भगवान का भव्य मंदिर बन रहा है और जो भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना रहा है, उसको एक भी वोट नहीं देते हैं तो यह पता चलता है कि आप भगवान का मंदिर नहीं चाहते हैं. जो लोग भगवान का मंदिर नहीं चाहते हैं उनके लिए हनुमान जी यहां गदा लेकर घूम रहे हैं और उसका जवाब उनको मिलेगा.


यूपी में 10 मार्च को आएंगे चुनाव के नतीजे


बता दें कि यूपी में 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. यूपी में बुधवार को चौथे चरण का मतदान समाप्त हुए. चौथे चरण में कुल 59 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ है. खीरी (लखीमपुर खीरी) में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?


UP Election: जातिवाद को लेकर राजा भैया ने लगाया बड़ा आरोप, भरी जनसभा में कही ये बात