उत्तर प्रदेश में चुनावी समर की घोषणा हो चुकी है. राजनीतिक पार्टियों ओं ने मदाताओं को रिझाना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही बीजेपी सरकार एक माह में दो बार फ्री राशन के साथ ही प्रत्येक कार्डधारक को 1 लीटर खाद्य पदार्थ (पाम ऑयल/रिफाइंड), 1 पैकेट आयोडीन युक्त नमक और 1 किलो चना की दाल/ चना दे रही है.


योगी सरकार के कार्डधारकों को दिए जा रहे आयोडीन युक्त नमक को लेकर सोनभद्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी नेता नमक को पानी में घोल रहे हैं लेकिन नमक घुल नहीं रहा है. नमक नहीं घुलने का वीडियो वायरल करने वाले बीजेपी नेता का आरोप है कि सरकार मिलावटी नमक देकर जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. ABP Ganga की टीम ने वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की.  


रियलिटी टेस्ट में क्या मिला?


रियल्टी चेक में वायरल वीडियो सही पाया गया. वीडियो सदर तहसील अंतर्गत नगवां विकास खण्ड के खलियारी ग्राम पंचायत का है. गांव के रहने वाले बीजेपी नेता ओमप्रकाश जायसवाल वायरल वीडियो में नमक की कमी को बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमारी टीम ने नमक की सच्चाई जानने के लिए मौके पर एक कार्डधारक से नमक का पैकेट लिया और खोलकर पानी में डाला गया तो नमक घुल नहीं रहा था.


इस मामले में कोटेदार के बेटे प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से दिया गया नमक सही है. लेकिन जल्दी क्यों नहीं घुल रहा है, अब जांचने पर पता चलेगा कि नमक की गुणवत्ता सही है या नहीं. नमक के रियलिटी टेस्ट में वायरल वीडियो सही पाया गया. राशन की दुकान से मिला नमक देर में घुल रहा है. इसके विपरीत बाजार में मिलने वाला नमक जल्द घुल गया. फिलहाल राशन की दुकान से मिलने वाले नमक को लेकर लोगों में भ्रांतियां फैल रही हैं. 


Bulli Bai App: बुलीबाई ऐप मामले की शिकायतकर्ता को फोन पर मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच


ABP Cvoter Survey: क्या पंजाब चुनाव के बाद भी बनी रहेगी कांग्रेस की सरकार? सामने आए ये चौंकानेवाले आंकड़े