Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित कानपुर देहात में चार विधानसभाओं के लिए तीसरे चरण में रविवार को मतदान हुआ. इस दौरान सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र (Sikandra Assembly Constituency) के डेरापुर के पोलिंग सेंटर (Derapur Poling Center) 128-129 नंबर पर मतदाताओं ने बवाल किया.  ग्रामीणों का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी मतदाताओं पर बीजेपी को वोट करने का दबाव बना रहे थे.


मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पोलिंग सेंटर में मौजूद पीठासीन अधिकारी संदीप सिंह ने दबाव बनाकर एक नंबर के बटन को दबाकर वोट करने की बात कही. जिसके बाद मतदान करने आए सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया.


उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन भी करीब 3 से 4 घंटे तक खराब रही जिससे मतदान बाधित रहा.  


बवाल के बाद पहुंचा प्रशासन
ग्रामीणों का बवाल देख मौके पर पुलिस प्रशासन और रिटर्निंग ऑफिसर महेंद्र कुमार की टीम पहुंच गई. एक ओर पुलिस प्रशासन ने भी बवाल कर रहे ग्रामीणों को मौके से हटाया तो वहीं रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि इसकी गड़बड़ी तो कोई इंजीनियर ही पकड़ पाएगा. 


रिटर्निंग ऑफिसर महेंद्र कुमार मामले को रफा-दफा करके भागने के चक्कर में दिखे और सवालों को दरकिनार करते हुए कार में सवार होकर चले गए.


सात चरणों में मतदान, 10 मार्च को मतगणना
बता दें यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी और 10 मार्च को काउंटिंग कराई जाएगी. 58 सीटों पर 10 फरवरी को, 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं 20 फरवरी यानी आज 59 सीटों पर मतदान जारी है. 


दूसरी ओर 23 फरवरी को 59 सीट, 61 सीटों पर 27 फरवरी, 57 सीटों पर 3 मार्च और7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.


UP Election 2022: उन्नाव से पीएम मोदी ने करहल पर साधा निशाना, कहा- सबसे सुरक्षित सीट हाथ से निकल रही


UP-Punjab Election 2022 Voting LIVE: दोपहर तीन बजे तक यूपी में 48.81% और पंजाब में 49.81% हुआ मतदान, वोट डालने पहुंचे कई दिग्गज नेता