UP Election 2022: गौतमबुद्ध नगर जिले में मतदान से पहले आई सूची, जोड़े गए 46,047 नए मतदाता
UP Election 2022: गौतम बुद्ध नगर जिले में 10 फरवरी को होने वाले मतदान में यहां की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 16,69,592 योग्य मतदाता होंगे. मतदाता सूची में 46,047 नए लोगों के नाम जोड़े गए हैं.
UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गौतम बुद्ध नगर जिले में 10 फरवरी को होने वाले मतदान में यहां की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 16,69,592 योग्य मतदाता होंगे. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी करने के समय 16.23 लाख मतदाता थे. लेकिन सूची जारी होने के बाद भी आवेदन आने पर 46,047 और लोगों के नाम जोड़े गए हैं.
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हो गए हैं 16,69,592 योग्य मतदाता
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि इनमें सबसे अधिक मतदाता नोएडा सीट के हैं यहां 23,465 मतदाता बढ़े हैं. दादरी में 18,542 तथा जेवर में 4,040 मतदाताओं के नाम नयी सूची में जुड़े हैं. अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 16,69,592 योग्य मतदाता हो गए हैं.
यूपी में 15,02,84005 वोटर
पिछली बार उत्तर प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 14,71,43,298 थी जो अब बढ़कर 15,02,84005 हो गयी है. इनमें से 24,03,296 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. महिला पुरुष मतदाताओं की बात करें तो राज्य में पुरुष मतदाता कुल 8,04,52,736 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिलाओं की संख्या 6,98,22,416 हैं और प्रदेश में कुल 8853 थर्ड जेंडर के वोटर हैं.
यूपी में होगा 7 चरणों में मतदान
यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं मणिपुर में दो, गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में सिर्फ एक ही चरण में मतदान होगा. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होगी. इन तीन राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें-