UP Election First Phase Voting: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को है. पहले चरण में राज्य की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और लगभग 2.27 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. इस बार राजनीतिक दलों ने रैलियों के जरिए कम और वर्चुअली प्रचार ज्यादा किया है.
सभी राजनीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र भी जारी कर दिए हैं. अब जनता ने किस पर भरोसा किया है और किसे नकार दिया है, इसका खुलासा तो 10 मार्च को ही होगा लेकिन आपने अपना वोट जिसे दिया है, वह प्रत्याशी को मिला या नहीं, इसकी जानकारी आपको तुरंत हो जाएगी.
EVM के साथ VVPAT नाम की मशीन भी होती है, जिस पर आप यह देख सकते हैं कि अपने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, मतदान उसे ही हुआ है या नहीं. VVPAT का पूरा नाम- वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल है.
इस पर्ची पर क्या-क्या दिखेगा?
ईवीएम दी गई उम्मीदवारों की लिस्ट में से अपने उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह पर वोट करने के बाद बीप की आवाज आती है. बीप की आवाज के तुरंत बाद वोटर VVPAT मशीन में स्लिप देख सकते हैं. ये स्लिप सात सेकेंड तक दिखती है. इस पर वोटर को प्रत्याशी का का नाम, EVM का सीरियल नंबर और चुनाव चिन्ह दिखाई देगा. हालांकि आप इसकी फोटो नहीं खींच सकते हैं.
VVPAT की पर्ची एक बॉक्स में दिखती है और आप इसे घर लेकर नहीं जा सकते हैं. वोटर को सात सेकेंड तक यह पर्ची दिखती है और फिर उसी बॉक्स में गिर जाती है. मतगणना के दिन अगर प्रत्याशी या उसका एजेंट, EVM में पड़े मत और वीवीपैट की पर्ची के मिलान की मांग करता है तो इसका इस्तेमाल किया जाता है.
UP Election 2022 Voting: यूपी में पहले चरण के लिए मैदान में कितने कैंडिडेट? यहां जानें पूरी डिटेल