UP Election 2022: यूपी में आज दूसरे चरण की वोटिंग, 55 सीटें दांव पर दो करोड़ मतदाता करेंगे 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
उत्तर प्रदेश में आज 55 सीटों के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और वोटर्स शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में आज दूसरे चरण (Second Phase) का मतदान (Voting) हो रहा है. दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोटिंग होनी है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है और मतदाता शाम 6 बजे तक अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे.. इस फेज में कुल 2.02 करोड़ मतदाता (Voters) 586 उम्मीदवारों (Candidates) के भाग्य का फैसला करेंगे. गौरतलब है कि कुल 2.02 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिलाएं और 1,269 थर्ड जेंडर हैं. वहीं दूसरे चरण में 23,404 मतदान केंद्र और 12,544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
दूसरे चरण में निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं
दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं. राज्य पुलिस के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई .
इन नौ जिलों में आज हो रहा है मतदान
दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों में आज वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर शामिल हैं.
यूपी चुनाव के 2 दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
दूसरे चरण में जिन प्रमुख चेहरों की किस्मत पर मुहर लगेगी, उनमें रामपुर से समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान, शाहजहांपुर से भाजपा नेता, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति राज्य मंत्री और बिलासपुर से भाजपा नेता बलदेव सिंह औलख शामिल हैं. वहीं मैदान में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में बदायूं से शहरी विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता और चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें