UP Election 2022 Voting: यूपी में पहले चरण के लिए मैदान में कितने कैंडिडेट? यहां जानें पूरी डिटेल
UP Election 2022 Voting: यूपी में पहले चरण के लिए गुरुवार को 58 सीटों पर मतदान होगा. आइए हम आपको इस चरण में कौन सी सीटें वीआईपी हैं और किन अहम लोगों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.
UP Election First Phase Voting: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को होगा. शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के साथ गठबंधन में है.
वहीं कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी कुछ दलों के साथ चुनाव लड़ रही है. बता दें जिन 58 सीटों पर चुनाव होना है उसमें 623 उम्मीदवार हैं और इस चरण में 2.27 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
आठ मंत्रियों पर का भाग्य ईवीएम में होगा कैद
इस चरण में योगी सरकार के आठ मंत्री- मथुरा से श्रीकांत शर्मा, छत्ता से चौधरी लक्ष्मी नारायण, थानाभवन से सुरेश राणा, अतरौली से संदीप सिंह, मुजफ्फरनगर सदर से कपिल देव अग्रवाल, गाजियाबाद शहरी से अतुल गर्ग, आगरा कैंट से डॉ जीएस धर्मेश और शिकारपुर के अनिल शर्मा का भाग्य ईवीएम में कैद होगा.
गुरुवार को मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा में मतदान होगा.
इन सीटों पर भी होगा मतदान
इसके अलावा खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर में भी वोटिंग होगी.
इसके साथ ही आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्धन में वोट डाले जाएंगे.
गौरतलब है कि राज्य में 58 सीटों पर 10 फरवरी,14 फरवरी को 55 , 20 फरवरी को 59, 23 फरवरी को 59, 27 फरवरी को 61, 3 मार्च को 57 और 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा 10 मार्च को मतगणना होगी.