UP Election 2022 Voting: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं? जानिए- सभी स्टेप्स
Check Your Name in Voter List: UP Assembly Elections में मतदान की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आपका नाम Voter List है या नहीं, इसको लेकर संशय है. तो आप यहां बताये तरीके से घर बैठे चेक कर सकते हैं.
![UP Election 2022 Voting: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं? जानिए- सभी स्टेप्स UP Election 2022 Voting How to check your name in voter list online UP Election 2022 Voting: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं? जानिए- सभी स्टेप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/03f02f230a24824ee916c04d2d941201_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Check Your Name in Voter List by following this Process: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं. पिछली बार उत्तर प्रदेश में कुल मतदाताओं (Voters) की संख्या लगभग 14 करोड़ 72 लाख थी जो अब बढ़कर 15 करोड़ के पार पहुंच गयी है. इनमें से 24 लाख से अधिक मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के हैं. महिला पुरुष मतदाताओं (Female Male Voters) की बात करें, तो राज्य में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 करोड़ के ऊपर हैं, जबकि महिलाओं की संख्या लगभग 7 करोड़ हैं. इस बार प्रदेश में कुल 8853 थर्ड जेंडर (Third Gender) के वोटर हैं.
ऐसे में अगर आपने वोटर आईडी (Voter ID) के लिए अप्लाई किया था और वोटर लिस्ट (Voter List) में आपका नाम नहीं है. या किसी दूसरे कारण से आप वोटर कार्ड (Voter Card) को लेकर संशय है, तो यहां बताये गए तरीके से आप भी घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां देखिये स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया-
इस आसन प्रक्रिया के जरिये वोटर लिस्ट (Voter List) में करें अपना नाम चेक
- अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने के लिए https://Electoralsearch.in वेबसाइट पर जायें.
- वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के दो तरीके हैं-
बिना EPIC नंबर ऐसे सर्च करें अपना नाम
- इसके लिए 'Search by Details’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र सिलेक्ट करें.
- अब नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और Search ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद पूरी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी। इसमें आपका पहचान पत्र क्रमांक (EPIC No) और मतदान केंद्र तक लिखा होगा.
- आप चाहें तो नीचे दिए गए Print Voter Information ऑप्शन पर क्लिक कर मतदाता सूचना भी प्रिंट कर सकते हैं.
EPIC No. के जरिए ऐसे सर्च करें अपना नाम
- अगर आपके पास पहचान पत्र क्रमांक (EPIC No.) मौजूद है तब इस तरीके का इस्तेमाल करें.
- आपको बस अपना EPIC No., राज्य और कैप्चा कोड डालकर Search ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद पूरी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी। इसमें आपका पहचान पत्र क्रमांक/EPIC No, और मतदान केंद्र तक लिखा होगा.
- आप चाहें तो नीचे दिए गए Print Voter Information ऑप्शन पर क्लिक कर मतदाता सूचना भी प्रिंट कर सकते हैं.
एसएमएस (SMS) से चेक करें वोटर लिस्ट में नाम
मोबाइल मैसेज में एपिक लिखकर स्पेस दें. और फिर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप करें. इस एसएमएस को 9211728082 या 1950 पर भेज दें. जवाबी एसएमएस में भाग संख्या, मतदान केंद्र की संख्या और नाम आ जाएगा. मतदाता सूची में आपका नाम नहीं होने पर नो रिकॉर्ड फाउंड बताएगा.
यह भी पढ़े:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)