UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण (Second Phase) के लिए मतदान (Voting) हो रहा है. आज प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. गौरतलब है कि दूसरे चरण में बीजेपी, समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक तमाम पार्टियों के कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. चलिए जानते हैं इस चरण में किस पार्टी के कितने कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला आज मतदाता ईवीएम में कैंद कर देंगे.


586 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर


बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण के मतदान में कुल 586 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें 69 महिला प्रत्याशी हैं वहीं 517 पुरुष उम्मीदवार हैं. वहीं इस चरण में सबसे कम प्रत्याशी (5) भोजीपुरा से हैं जबकि सबसे ज्यादा प्रत्याशी (15-15) कांठ, बरेली कैण्ट और शाहजहांपुर से हैं.


UP-Uttarakhand Election 2022 Voting LIVE: यूपी में आज दूसरे चरण की वोटिंग, 55 सीटें पर पड़ेंगे वोट, उत्तराखंड की सभी 70 पर मतदान 


किस पार्टी से हैं कितने प्रत्याशी


गौरतलब है कि दूसरे चरण में एनडीए के 55 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी के 54 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम मे कैद हो जाएगा. अपना दल  से 1 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं दूसरे चरण में कई वीआईपी चेहरे भी शामिल हैं. इनमें नकुड़ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ धर्मपाल सैनी, चंदौसी सीट से बीजेपी उम्मीदवार गुलाबो देवी, स्वार टांडा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल्लाह आजम खां, स्वार टांडा सीट से अपना दल कैंडिडेट हैदर अली खां, शाहजहांपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश खन्ना, आंवला सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मपाल सिंह और बिल्सी सीट से सपा प्रत्याशी आरके शर्मा शामिल हैं.


इन नौ जिलों में आज हो रहा है मतदान


गौरतलब गै कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में राज्य के नौ जिलों में आज वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां