UP Election 2022 Voting LIVE: यूपी में पहले चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान
Election 2022 Voting LIVE Updates: पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कर रहे हैं, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
यूपी में पहले चरण के चुनाव में 5 बजे तक 58 फीसदी वोटिंग हुई है. पहले चरण के मतदान में 2.28 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से कैराना विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों पर गरीब मतदाताओं को डरा-धमका कर वापस भेजे जाने की शिकायत की है. पार्टी ने निर्वाचन आयोग और शामली के जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया "शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349 और 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा-धमका कर, लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है. तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग." अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने इस बारे में बताया कि संबंधित जिलाधिकारी से इस मामले को देख कर समुचित कार्यवाही के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी की शिकायत की इसके बाद उन मशीनों को बदल दिया गया. उनके अनुसार शुरू में कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं जिन्हें कुछ समय बाद दूर कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े. निर्वाचन आयोग कार्यालय के मुताबिक मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा और दोपहर तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े. ठंड की वजह से शुरू में मतदान की गति कुछ धीमी रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें काफी तेजी आई. शामली में औसतन 53. 3 फीसद, मुजफ्फरनगर में 52.23, मेरठ में 47.86, बागपत में 50.21, गाजियाबाद में 44.88 हापुड़ में 51.67 गौतम बुद्ध नगर में 48.29 बुलंदशहर में 50.81 अलीगढ़ में 45.89 मथुरा में 49.17 और आगरा में 47.53 प्रतिशत औसत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 35.03% मतदान हुआ है. इस बीच बिजनौर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज सुबह से बहुत जगहों से सूचना मिल रही थी कि EVM खराब है. EVM पर कई घंटे वोट नहीं डाल पाए. चुनाव आयोग को तैयारी करनी चाहिए थी कि चुनाव निष्पक्ष हो, ताकि इस प्रकार की रुकावटें ना आए.
यूपी चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे यहां 35.03 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा वोट शामली में पड़े हैं. शामली में 41.16 फीसदी तक वोटिंग हुई है. इसके बाद मुजफ्फरनगर में 35.73, मेरठ- 34.51, बागपत में 38.01, गाजियाबाद- 33.40, हापुड़ में 39.97 मतदान हुआ है.
ईवीएम मशीनों में आ रहीं खराबी की खबरों के बीच अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा है कि जो भी शिकायतें आ रही हैं उन्हें संज्ञान में लिया जा रहा है. कई केंद्रों पर मशीन रुकने की भी शिकायतें आईं थी, जिसके बाद मशीनों को बदला गया. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कोई भी घटना सामने नहीं आई है.
उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 20.03 फीसदी औसत मतदान हुआ है. इसमें मुजफ्फरनगर में 22.6 फीसदी तो मेरठ में 18.5 फीसदी वोटिंग हुआ है.
हापुड़ जिले में 11 बजे तक कुल मतदान हुआ 22.8 फीसदी हुआ है. वहीं हापुड़ नगर विधानसभा में 22.4 प्रतिशत वहीं धौलाना विधानसभा में 22.5 फीसदी तक वोटिंग हुई है. गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में 23, नोएडा 15 फीसदी, दादरी में 20 फीसदी, जेवर में 22.7 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं नोएडा में कुल वोटिंग 18.43 फीसदी हुई है. वहीं बुलंदशहर में 21.62, आगरा में 20.42 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा मेरठ जनपद की सात विधानसभाओं में दोपहर 11 बजे 17 फीसदी मतदान हुआ है.
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी आज अपना वोट डालने नहीं जाएंगे. चुनावी रैली होने की वजह से वे वोट डालने नहीं जा पाएंगे. जयंत चौधरी मथुरा रीजन के मतदाता हैं. उनके कार्यालय की तरफ ये जानकारी दी गई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "देश को हर डर से आज़ाद करो, बाहर आओ वोट करो." इससे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर चुके हैं.
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा शामली में वोट डालने पहुंचे. वहीं आगरा के खेरागढ़ में बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया. उन्होंने कहा, "यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक बड़ा पर्व है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें."
उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक आगरा में 8.1 फीसदी, गाजियाबाद में 8, बुलंदशहर में 7.34, हापुड़ में 9 फीसदी, धौलाना में 8 फीसदी, गढ़मुक्तेश्वर में 8 फीसदी तक वोटिंग हुई है.
उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार ने जो काम किए हैं उसके आधार पर एक बार हम फिर से प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे. लोगों का विश्वास हमारे ऊपर है और हमनें उस विश्वास को हमेशा संभाल कर रखा है. मथुरा के लोगों से बहुत प्यार मिला है, हमनें बहुत काम किया है और हमें पूरा विश्वास है कि मथुरा की जनता एक बार फिर हम पर विश्वास जताएगी.
आगरा ग्रामीण से बीजेपी उम्मीदवार बेबी रानी मौर्या ने कहा है कि हमें विश्वास है कि जनता प्रदेश में अच्छी सरकार के लिए बीजेपी के पक्ष में ही मतदान करेगी.
संगीत सोम ने कहा कि पांच साल में दंगे नहीं होने दिए, लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त किया, विकास किया इसपर हमें वोट मिलेंगे. हज़ार करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई, सड़कों का जाल बिछाया. जनता हमें इस पर वोट करेगी आज. लोग कह रहे हैं कि अखिलेश आएंगे तो पता नहीं क्या होगा.
सरधना सीट से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी संगीत सोम का दावा इस बार ज़्यादा मतों के अंतर से जीत होगी. उन्होंने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी पहले भी आई और इस बार भी लेकिन खेल इस दोनों लड़के अखिलेश और जयंत का बिगड़ गया है.
हापुड़ में वोट डालने पहुंचे मतदाता
वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से सबसे पहले मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम."
पहले फेज की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
बैकग्राउंड
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) का आगाज आज से हो रहा है. यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग (Voting)आज की जाएगी, जिसमें 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस फेज में ज्यादातर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं. वोटिंग सात सात बजे शुरू होकर शाम को छह बजे तक चलेगी. पिछली बार के मुकाबले इस बार पहले चरण की सीटों पर मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि इन 11 जिलों की विधानसभा सीटें किसान और जाट बहुल है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां की 53 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार बीजेपी की राह उतनी आसान नहीं मानी जा रही है.
इन सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं.
इतने हैं वोटर्स
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. पहले चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं.
इतने हैं वोटिंग सेटंर
पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -