UP-Punjab Election 2022 Voting LIVE: दोपहर तीन बजे तक यूपी में 57.44% और पंजाब में 63.44% हुआ मतदान, वोट डालने पहुंचे कई दिग्गज नेता

UP-Punjab Election 2022 Phase 4 Voting Live: आज यूपी में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं पंजाब की सभी 117 सीटों पर भी मतदान जारी. चार गठबंधनों की टक्कर से दिलचस्प हुआ चुनाव.

ABP Live Last Updated: 21 Feb 2022 10:38 AM
यूपी में शाम 5 बजे तक 57.44% मतदान

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक 57.44% मतदान हो चुका है, वहीं पंजाब में 5 बजे तक 63.44% वोटिंग हो चुकी है.

यूपी में तीन बजे तक हुआ 48.81 फीसदी मतदान

यूपी चुनाव में तीसरे चरण के अंतर्गत दोपहर तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं पंजाब में दोपहर तीन बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है. 

कानपुर देहात में पीठासीन अधिकारी पर लगा बड़ा आरोप

कानपुर देहात में वोटरों ने पीठासीन अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया है. वोटरों ने अधिकारी पर बीजेपी को वोट करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

वोट देने के बाद सुखबीर सिंह बादल का बड़ा दावा

पंजाब चुनाव में मतदान करने के बाद सुखबीर सिंह बादल जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली दल और बसपा गठबंधन 80 से ज्यादा सीट जीतेगा.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने डाला वोट

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वोट डाला है. उन्होंने पंजाब के खरड़ विधानसभा में वोट डाला है. 

दोपहर एक बजे तक यूपी में 35.88 फीसदी मतदान, कानपुर नगर में सबसे कम पड़े वोट

यूपी में दोपहर एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं एटा जिले में सबसे ज्यादा 42.31 फीसदी मतदान हुआ है जबकि कानपुर नगर में सबसे कम 28.56 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं फिरोजाबाद में 38.21 फीसदी, कासगंज में 37.57 फीसदी, मैनपुरी में 41.08 फीसदी, फरुखाबाद में 35.10 फीसदी, कनौज में 37.90 फीसदी, इटावा में 36.26 फीसदी, औरया में 35.12 फीसदी, कानपुर देहात में 34.43 फीसदी, जालौन में 37.43 फीसदी, झांसी में 32.86 फीसदी, ललीतपुर में 42.10 फीसदी, हामीरपुर में 35.83 फीसदी और महोबा में 38.13 फीसदी मतदान हुआ है.

दोपहर एक बजे तक एटा में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

यूपी में दोपहर एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं एटा जिले में सबसे ज्यादा 42.31 फीसदी मतदान हुआ है जबकि कानपुर नगर में सबसे कम 28.56 फीसदी मतदान हुआ है. 

यूपी में एक बजे तक हुआ 35.88 फीसदी मतदान

यूपी में तीसरे चरण के अंतर्गत दोपहर एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं पंजाब में दोपहर एक बजे तक 34.10 फीसदी मतदान हुआ है.

चुनाव आयोग ने सोनू सूद को पोलिंग बूथ पर जाने से रोका, कहा- वे घर से बाहर निकलेंगे होगी कार्रवाई

चुनाव आयोग ने सोनू सूद को पोलिंग बूथ पर जाने से रोका है. अब इस मामले पर मोगा जिला के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने कहा, "सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार जब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया. अगर वे घर से बाहर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हम सरकार बनाएंगे- सुखबीर सिंह बादल

पटियाला में वोट डालने के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल कहा, "बहुत अच्छे चुनाव चल रहे हैं. अकाली दल-BSP की बहुत अच्छी लहर है. हम सरकार बनाएंगे, बहुमत मिलेगा."

कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है- पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में वोट डालने के बाद सिद्धू पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "वो (नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं. कोई सिद्धू प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है. कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है."

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डाला वोट

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वोट डाला है. उन्होंने पटियाला में अपना वोट डाला है.

लंबी में अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने डाला वोट

शिरोमणी अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने लंबी के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया है. उनके साथ हरसिमरत कौर बादल और प्रकाश सिंह बादल ने भी वोट डाला.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सैफई में डाला वोट

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने वोट डाला है. उन्होंने सैफई के जसवंतनगर विधानसभा के एक पोलिंग बुथ पर अपना वोट डाला.

यूपी में 11 बजे तक 21.18 फीसदी हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक तकरीबन 21.18 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं पंजाब में सुबह 11 बजे तक करीबन 17.77 फीसदी मतदान हुआ है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने डाला वोट

समाजवादी पार्टी प्रमुख व करहल सीट उम्मीदवार अखिलेश यादव ने वोट डाला है. अखिलेश यादव के साथ पत्नी डिंपल यादव ने भी मतदान किया. दोनों ने सैफई में अपना वोट डाला.

वोट डालने के बाद बोले अखिलेश यादव, कहा- यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त

यूपी में तीसरे चरण के दौरान वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. सीएम ने आंख बंद की हुई है, मैं क्या कर सकता हूं. यूपी में सबरसे ज्यादा एकाउंटर हुए हैं."

अपने भविष्य के लिए वोट डालने जरूर जाएं, पंजाब में वोटिंग के दौरान बोले केजरीवाल

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में वोटिंग के दौरान कहा, "आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है. अपने भविष्य के लिए वोट डालने जरूर जाएं, जिसमें अच्छे स्कूल, बच्चों को अच्छा रोजगार और अच्छे सरकारी अस्पताल हों. नशा न हो और सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें. ये सब होगा, जब आप वोट डालेंगे.

सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डाला वोट

समाजवादी पार्टी प्रमुख व करहल सीट उम्मीदवार अखिलेश यादव ने वोट डाला है. उन्होंने सैफई में अपना वोट डाला.

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डाला वोट

पंजाब कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने डेरा बाबा नानक के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

सपा ने आतंकावादियों का साथ दिया- मंत्री बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, "पश्चिम में भाजपा की लहर चल रही है और भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत से आगे हैं. जिस तरह से विपक्ष ने राज्य में वंशवाद और तुष्टिकरण किया उससे लोग परेशान और भाजपा की सरकार में खुश हैं. सपा ने आतंकवादियों का साथ दिया उसका परिणाम 10 मार्च को पता चलेगा.

पत्नी के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने डाला वोट

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना वोट डाला है. उस दौरान उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी वोट डाला. दोनों ने अमृतसर के स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

वोट डालने के बाद बोले सिद्धू, कहा- एक तरफ माफिया, दूसरे तरफ सिस्टम बदलने की चाह रखने वाले

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, "एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार जिन्होंने पंजाब की कोस्ट पर निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया और पंजाब को दीमक की तरह चाटा. दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं."

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन में डाला वोट

यूपी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन के उरई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा, "बीजेपी के पक्ष में जनता ने मन बनाया है."

वोट डालने के बाद बोले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पंजाब चुनाव में अपना वोट डालने के बाद कहा, "मैंने अपने हल्के श्री आनंदपुर साहिब में वोट डाला है. मैं पंजाब के सारे मतदाताओं से अपील करता हूं कि पंजाब के सामने जो चुनौतियां हैं, नौजवानों और किसानों के सामने जो चुनौतियां हैं. जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें. 

बीजेपी के पक्ष में जनता ने मन बनाया- प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

यूपी चुनाव में तीसरे चरण के अंतर्गत वोटिंग से पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "ये लोग अराजकता का माहौल बनाते हैं. गुंडागर्दी करते हैं सपा-बसपा के लोग. नियुक्तियों में भ्रष्टाचार करते हैं, रोज सड़क पर बैठ जाता है, लोग उन्हें क्यों वोट देंगे. भाजपा के पक्ष में जनता ने मन बनाया है.

यूपी में नौ बजे तक 8.15 प्रतिशत हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सुबह नौ बजे तक तकरीबन 8.15 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं पंजाब में सुबह नौ बजे तक करीबन 4.80 फीसदी मतदान हुआ है.

सशक्त सरकार चुनने के लिए करें वोट- केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल

यूपी और पंचाब में वोटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने कहा, "उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण के साथ आज पंजाब में भी चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि और निरंतर प्रगति के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. आपका एक वोट प्रदेश में समर्थ, सक्षम और सशक्त सरकार चुनने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

मायावती का ट्वीट- UP में सत्‍ता परिवर्तन जरूरी

यूपी में तीसरे चरण का मतदान शुरु होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के मतदान में सभी बढ़-चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें. साथ ही विरोधी दलों के हर प्रकार के छद्म और अनवरत् छलावे से मुक्ति के लिए यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन भी जरूरी है.'

करहल से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है. जहां सत्तारूढ़ बीजेपी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं. अखिलेश मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2017 में बीजेपी की लहर में भी सपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी. अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता कर सकेंगे मतदान

यूपी में तीसरे चरण के अंतर्गत दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता, 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता और एक हजार से अधिक तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. आयोग के अनुसार, तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इस दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने हर मतदेय स्थल पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं.

यूपी में 59 सीटों पर 627 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

यूपी में तीसरे चरण में राज्य के हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में वोटिंग हो रही है. इन जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इन जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था.

वोटिंग से पहले शिव मंदिर में दर्शन के बाद बोले सीएम, कहा- पंजाब में अच्छी सरकार आए

पंजाब में वोटिंग से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "पंजाब में अच्छी सरकार आए, पारदर्शी सरकार आए, नेक नीति के साथ अगली सरकार चलाने का मौका मिले. मैं हमेशा सभी का भला मांगने वाला हूं इसलिए मैंने पूरे पंजाब के भले के लिए प्रार्थना की.

वोटिंग से पहले शिव मंदिर पहुंचे सीएम चन्नी

पंजाब (Punjab) में वोटिंग (Voting) शुरु होने से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह के भाई अभय राम यादव ने मतदान कर किया बड़ा दावा

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने सैफई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, "इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी."

मोहाली के गुरुद्वारा में पहुंचे भगवंत मान

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) मोहाली (Mohali) के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास की. 

बैकग्राउंड

UP-Punjab Election 2022 Phase 4 Voting Live: यूपी विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ औ  शाम 6 बजे तक चलेगा. तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं. 


तीसरे चरण में राज्‍य के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ बीजेपी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं. मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 


पंजाब की 117 सीटों पर मतदान आज, करीब 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे वोट
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहें 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रत्याशियों में 93 महिलाएं भी शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया और शाम 6 बजे तक चलेगा. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है. 


इस चुनाव में चर्चित चेहरे जिनकी चुनावी किस्मत दांव पर लगी है उनमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्टल, भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.