UP Election 4th Phase Voting LIVE: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक हुई 57.45% वोटिंग
UP Election 4th Phase Voting LIVE: यूपी में आज चौथे चरण का मतदान हुआ जिसमें राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले गए.
LIVE
Background
UP Election 4th Phase Voting LIVE: विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज नौ जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिले शामिल हैं. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चला. पिछले चुनाव की बात करें तो इन 59 में से 51 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा सपा को चार, बसपा को तीन और भाजपा के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी.
पीएम ने सपा के चुनाव चिन्ह को निशाने पर लिया
चौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा के निशाने पर ज्यादातर सपा ही रही. भाजपा ने अहमदाबाद बम धमाके के मामले में पिछले शुक्रवार को अभियुक्तों को सुनाई गई सजा को लेकर सपा पर तीखे वार किए और उसे आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाली पार्टी करार दिया.
अखिलेश ने गिनाई बीजेपी की नाकामियां
उधर, अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा गठबंधन ने भाजपा की कथित नाकामियों गिनाते हुए मतदाताओं से वोट मांगे. अखिलेश ने अपनी ज्यादातर रैलियों में चुनाव के पहले तीन चरणों मे सपा गठबंधन को जोरदार समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय होगी. बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कई रैलियां करके जनता से सपा, भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने की अपील की और कहा कि प्रदेश की जनता को असली सुशासन सिर्फ बसपा दे सकती है.
प्रियंका गांधी ने रोड शो और रैलियां की
कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने जगह-जगह रोड शो और सभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और मतदाताओं से अपील की कि वे धर्म और जाति के आधार पर नहीं बल्कि बुनियादी मुद्दों पर ही वोट दें. नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान होगा. यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं.
लखीमपुर खीरी में भी मतदान
तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में आए लखीमपुर खीरी में भी चौथे चरण में ही मतदान होगा. चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं.
लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक 62.42% मतदान
चौथे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश के खीरी (लखीमपुर खीरी) में सबसे अधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ.
यूपी के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गए हैं. शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान दर्ज हुआ है.
यूपी में दोपहर तीन बजे तक हुई 49.89 फीसदी वोटिंग
यूपी में दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी वोटिंग हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, पीलीभीत में 54.83 फीसदी, खीरी में 52.92 फीसदी, सीतापुर में 50.33 फीसदी, हरदोई में 46.29 फीसदी, उन्नाव में 47.29 फीसदी, लखनऊ में 47.62 फीसदी, रायबरेली में 50.84 फीसदी, बांदा में 50.08 फीसदी और फतेहपुर में 52.60 फीसदी वोटिंग हुई है.
दोपहर एक बजे तक लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 40.97% फीसदी हुआ मतदान
यूपी में दोपहर एक बजे तक 37.45 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान बांदा में 37.60 फीसदी, फतेहपुर में 40.17 फीसदी, हरदोई में 34.45 फीसदी, खीरी में 40.97 फीसदी, लखनऊ में 35.09 फीसदी, पीलीभीत में 41.21 फीसदी, रायबरेली में 40.14 फीसदी, सीतापुर में 36.84 फीसदी जबकि उन्नाव में 35.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
यूपी में दोपहर एक बजे तक 37.45% हुआ मतदान, लखीमपुर खीरी में 40.97% पड़े वोट
यूपी में चौथे चरण के अंतर्गत दोपहर एक बजे तक राज्य में 37.45 फीसदी वोटिंग हुई है. इस दौरान रायबरेली जिले में 40.14 फीसदी, हरदोई जिले में 34.45 फीसदी और लखीमपुर खीरी में 40.97 फीसदी मतदान हुआ है.