UP Election 2022 6th Phase Voting Live: यूपी में शाम पांच बजे तक 53% हुआ मतदान, अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा वोट पड़े
UP Election 6th Phase Voting LIVE: 10 जिलों की 57 सीटों पर छठे चरण का मतदान हुआ. छठे चरण में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत 10 जनपदों में शाम 5 बजे तक कुल औसतन मतदान 53.31% रहा. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक अंबेडकरनगर में 58.66 फीसदी, बलिया में 51.81 फीसदी, बलरामपुर में 48.53 फीसदी, बस्ती में 54.24 फीसदी, देवरिया में 51.50 फीसदी, गोरखपुर में 53.89 फीसदी, कुशीनगर में 55 फीसदी, महाराजगंज में 57.38 फीसदी, संत कबीर नगर में 51.21 प्रतिशत और सिद्धार्थनगर में 49.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत 10 जनपदों में दोपहर 3 बजे तक 46.70% मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 52.40 फीसदी वोटिंग हुई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर एक बजे तक 36 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. भारत के चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि 36.33 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित आंकड़ा है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा तक पहुंचने में समय लगता है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक अंबेडकरनगर में 40.36 फीसदी, बलिया में 36.27 फीसदी, बलरामपुर में 29.60 फीसदी, बस्ती में 37.49 फीसदी, देवरिया में 35.02 फीसदी, गोरखपुर में 36.57 फीसदी, कुशीनगर में 39.33 फीसदी, महाराजगंज में 35.39 फीसदी, संत कबीर नगर में 34.33 प्रतिशत और सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
यूपी में गोरखपुर में दोपहर एक बजे तक 36.63 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा कुशीनगर में 39.36 फीसदी, देवरिया में 34.95 फीसदी और बलिया में 36.39 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी में छठवे चरण के अंतर्गत मतदान हो रहा है. यहां दोपहर एक बजे तक सबसे कम मतदान बलरामपुर में 29.89% हुआ है. वहीं अम्बेडकर नगर में 40.60 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 36.51 फीसदी, बस्ती में 37.48 फीसदी, संतकबीर नगर में 34.42 फीसदी और महराजगंज में 35.32 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी में छठवे चरण के अंतर्गत मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक राज्य में 36.33% मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा मतदान अम्बेडकर नगर में 40.60% हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान बलरामपुर में 29.89% हुआ है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है. इस दौरान राज्य के मंत्री जय प्रताप सिंह ने सिद्धार्थनगर में मतदान किया हैं. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "हम 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे."
यूपी में छठवें चरण के मतदान के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "राज्य के सभी 10 जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. ईवीएम संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा रहा है."
यूपी के गोरखपुर जिले में सुबह 11 बजे तक 21.81 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा कुशीनगर में 23.24 फीसदी, देवरिया में 19.54 फीसदी और बलिया में 21.87 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79% मतदान हुआ है. इस दौरान सबसे कम मतदान बलरामपुर में 18.98 फीसदी हुआ है. इसके अलावा अंबेडकर नगर में 23.10 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 23.42 फीसदी, संतकबीर नगर में 20.83 फीसदी और महराजगंज में 21.12 फीसदी मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश में छठवें चरण के अंतर्गत मतदान हो रहा है. इस दौरान सुबह 11 बजे तक सभी 57 विधानसभा सीटों पर 21.79 फीसदी मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डाला गया है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने वोट डाला.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत मतदान जारी है. इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में मतदान किया है.
यूपी में छठवे चरण के अंतर्गत मतदान हो रहा है. इस दौरान गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, "पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा. बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यूपी की जनता ने यहां 'राम राज्य' बनाने का फैसला कर लिया है."
यूपी में छठवें चरण के अंतर्गत सुबह नौ बजे तक गोरखपुर में 8.96 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा देवरिया में 8.39 फीसदी और बलिया जिला में 7.57 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी में छठवें चरण के अंतर्गत सुबह नौ बजे तक सबसे कम मतदान संतकबीर नगर 6.80 फीसदी हुआ है. इसके अलावा कुशीनगर में 9.64 फीसदी, अम्बेडकरनगर में 9.46 फीसदी, बलरामपुर में 8.13 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 8.28 फीसदी, महराजगंज में 8.90 फीसदी, गोरखपुर में 8.96 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी में छठवें चरण के अंतर्गत सुबह नौ बजे तक 8.69 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान बस्ती में 9.88 फीसदी और सबसे कम मतदान संतकबीर नगर 6.80 फीसदी हुआ है. इसके अलावा कुशीनगर में 9.64 फीसदी, अम्बेडकरनगर में 9.46 फीसदी, बलरामपुर में 8.13 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 8.28 फीसदी, महराजगंज में 8.90 फीसदी, गोरखपुर में 8.96 फीसदी मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 8.69 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा, "सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है. कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है."
उत्तर प्रदेश में छठवें चरण के अंतर्गत मतदान हो रहा है. इस दौरान गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने अपना वोट डाला.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने सिद्धार्थनगर में मतदान किया है. जगदंबिका पाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें."
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के अंतर्गत मतदान हो रहा है. इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर में मतदान किया हैं.
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के अंतर्गत मतदान हो रहा है. इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया में मतदान किया हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे. विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें, बीजेपी को वोट दें."
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के अंतर्गत वोटिंग हो रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के कन्या नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला है.
यूपी में छठे चरण के वोटिंग से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आज उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है. इसलिए प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें."
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान होने वाला है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट कर लिखा, "मेरी आप सभी से अपील है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में सुरक्षा, विकास और सुशासन के माध्यम से गरीब कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया है. राष्ट्रवाद और सुशासन को और प्रखर बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें."
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान होने वाला है. उससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!"
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने कहा, "यूपी का विधानसभा चुनाव अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है. आपने पिछले 5 वर्षों में विकास परियोजनाओं को देखा है. एम्स के उद्घाटन से लेकर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक. यह समय हमें और आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के बीच तय करने का है. आपका एक वोट यूपी को भारत की नंबर वन अर्थव्यवस्था बना देगा."
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान होने वाला है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है.
बैकग्राउंड
UP Election 6th Phase Voting LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होगा. छठे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा. स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. इस चरण में दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी.
छठे चरण के चुनाव से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां
- छठे चरण के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाता जिसमें 1.15 करोड़ पुरूष, 1.00 करोड़ महिला तथा 1363 तृतीय लिंग
- छठे चरण में कुल 57 विधान सभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी. उक्त चुनाव में कुल 25326 मतदेय स्थल तथा 13936 मतदान केन्द्र
- प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई
- इसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है
- छठे चरण में कुल 1113 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 76 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये
- चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6114 भारी वाहन, 4005 हल्के वाहन तथा 110281 मतदान कार्मिक लगाये गये
- प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -