UP Election 2022 Voting LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के लिए मतदान , शाम 5 बजे तक हुई 54.18% हुई वोटिंग
UP Election 2022 Voting LIVE Updates: इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, गिरीश यादवऔर रमाशंकर पटेल शामिल हैं.
LIVE

Background
3 बजे तक हुई 46.40 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रदेश के 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक यहां 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर एक बजे तक वाराणसी में सबसे कम 33.62% हुआ मतदान
यूपी में दोपहर एक बजे तक अंतिम चरण के दौरान 35.51% वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग वाराणसी में 33.62 फीसदी हुई है. इसके अलावा आजमगढ़ में 34.63 फीसदी, मऊ में 37.08 फीसदी, जौनपुर में 35.81 फीसदी, गाजीपुर में 33.71 फीसदी, मिर्जापुर में 38.10 फीसदी, भदोही में 35.59 फीसदी और सोनभद्र में 35.87 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी में अंतिम चरण के दौरान दोपहर एक बजे तक 35.51% हुई वोटिंग
यूपी में दोपहर एक बजे तक अंतिम चरण के दौरान 35.51% वोटिंग हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग चंदौली जिले में 38.43 फीसदी हुई है.
मतदान के दौरान अखिलेश यादव ने की पूर्वांचल के अभूतपूर्व विकास की बात
सातवें चरण के मतदान के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे. पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया. वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए."
सुबह 11 बजे तक सबसे कम गाजीपुर में 19.35% हुआ मतदान
यूपी में अंतिम चरम के दौरान सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ है. इस दौरान सबसे कम मतदान गाजीपुर में 19.35 फीसदी हुआ है. वहीं आजमगढ़ में 20.12 फीसदी, जौनपुर में 21.84 फीसदी, चंदौली में 23.43 फीसदी, वाराणसी में 21.21 फीसदी, मिर्जापुर में 23.41 फीसदी, भदोही में 22.24 फीसदी और सोनभद्र में 19.68 फीसदी मतदान हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

