UP Election 2022 Voting LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के लिए मतदान , शाम 5 बजे तक हुई 54.18% हुई वोटिंग
UP Election 2022 Voting LIVE Updates: इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, गिरीश यादवऔर रमाशंकर पटेल शामिल हैं.
LIVE
Background
UP Election 2022 Voting LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आज वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चंदौली जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चकिया और सोनभद्र जिले के सामान्य निर्वाचन क्षेत्र राबर्ट्सगंज और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर सायं चार बजे तक चलेगा. बाकी 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शाम छह बजे तक चलेगा
इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और बीजेपी का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे.
सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय श्रेणी (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि इस चरण के निर्वाचन में कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं.
सातवें चरण की 54 सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्ववर्ती छह चरणों में 349 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और 10 मार्च को मतगणना होगी.
3 बजे तक हुई 46.40 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रदेश के 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक यहां 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर एक बजे तक वाराणसी में सबसे कम 33.62% हुआ मतदान
यूपी में दोपहर एक बजे तक अंतिम चरण के दौरान 35.51% वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग वाराणसी में 33.62 फीसदी हुई है. इसके अलावा आजमगढ़ में 34.63 फीसदी, मऊ में 37.08 फीसदी, जौनपुर में 35.81 फीसदी, गाजीपुर में 33.71 फीसदी, मिर्जापुर में 38.10 फीसदी, भदोही में 35.59 फीसदी और सोनभद्र में 35.87 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी में अंतिम चरण के दौरान दोपहर एक बजे तक 35.51% हुई वोटिंग
यूपी में दोपहर एक बजे तक अंतिम चरण के दौरान 35.51% वोटिंग हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग चंदौली जिले में 38.43 फीसदी हुई है.
मतदान के दौरान अखिलेश यादव ने की पूर्वांचल के अभूतपूर्व विकास की बात
सातवें चरण के मतदान के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे. पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया. वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए."
सुबह 11 बजे तक सबसे कम गाजीपुर में 19.35% हुआ मतदान
यूपी में अंतिम चरम के दौरान सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ है. इस दौरान सबसे कम मतदान गाजीपुर में 19.35 फीसदी हुआ है. वहीं आजमगढ़ में 20.12 फीसदी, जौनपुर में 21.84 फीसदी, चंदौली में 23.43 फीसदी, वाराणसी में 21.21 फीसदी, मिर्जापुर में 23.41 फीसदी, भदोही में 22.24 फीसदी और सोनभद्र में 19.68 फीसदी मतदान हुआ है.