UP Election 2022 Voting LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के लिए मतदान , शाम 5 बजे तक हुई 54.18% हुई वोटिंग

UP Election 2022 Voting LIVE Updates: इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, गिरीश यादवऔर रमाशंकर पटेल शामिल हैं.

ABP Live Last Updated: 07 Mar 2022 06:15 PM
3 बजे तक हुई 46.40 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रदेश के 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक यहां 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दोपहर एक बजे तक वाराणसी में सबसे कम 33.62% हुआ मतदान

यूपी में दोपहर एक बजे तक अंतिम चरण के दौरान 35.51% वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग वाराणसी में 33.62 फीसदी हुई है. इसके अलावा आजमगढ़ में 34.63 फीसदी, मऊ में 37.08 फीसदी, जौनपुर में 35.81 फीसदी, गाजीपुर में 33.71 फीसदी, मिर्जापुर में 38.10 फीसदी, भदोही में 35.59 फीसदी और सोनभद्र में 35.87 फीसदी मतदान हुआ है.

यूपी में अंतिम चरण के दौरान दोपहर एक बजे तक 35.51% हुई वोटिंग

यूपी में दोपहर एक बजे तक अंतिम चरण के दौरान 35.51% वोटिंग हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग चंदौली जिले में 38.43 फीसदी हुई है. 

मतदान के दौरान अखिलेश यादव ने की पूर्वांचल के अभूतपूर्व विकास की बात

सातवें चरण के मतदान के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे. पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया. वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए."

सुबह 11 बजे तक सबसे कम गाजीपुर में 19.35% हुआ मतदान

यूपी में अंतिम चरम के दौरान सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ है. इस दौरान सबसे कम मतदान गाजीपुर में 19.35 फीसदी हुआ है. वहीं आजमगढ़ में 20.12 फीसदी, जौनपुर में 21.84 फीसदी, चंदौली में 23.43 फीसदी, वाराणसी में 21.21 फीसदी, मिर्जापुर में 23.41 फीसदी, भदोही में 22.24 फीसदी और सोनभद्र में 19.68 फीसदी मतदान हुआ है. 

यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी हुआ मतदान

यूपी में सातवें और अंतिम चरण के अंतर्गत मतदान जारी है. इस दौरान सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी मतदान हुआ है.

शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने वोट डाला है. उन्होंने कहा, "मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. हर वोट मायने रखता है, वे कहते हैं."

ओम प्रकाश राजभर ने किया 54 में 45 से 47 सीट जीतने का दावा

कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न बीजेपी को मिलेगी न बसपा को मिलेगी. बनारस में आठ में से पांच सीटें हम जीतेंगे. पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में डाला वोट

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्जापुर के एक बूथ में मतदान किया. उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्जापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्जापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है."

बसपा सांसद अफजल अंसारी ने किया मतदान

गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में बसपा सांसद अफजल अंसारी ने मतदान किया है. उन्होंने कहा, "मैंने राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है." 

यूपी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने पिछली बार से बड़ी जीत का किया दावा

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी में कहा, "सबसे आग्रह है कि घरों से निकलकर मतदान करें. जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को देख रही है और हमारा अनुमान है कि हम पिछली बार से ज्यादा सीटे जीतेंगे."

वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने डाला वोट

कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने वाराणसी में अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा, "उन्होंने मतदान की उचित व्यवस्था नहीं की है, लोग धूप में खड़े होने को मजबूर हैं. लंबी कतारों में खड़े लोगों में उत्साह देखा जा सका है. हमें बहुमता मिलेगा."

यूपी सरकार के मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने मिर्जापुर के एक मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा, "पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे. इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे."

सुबह नौ बजे तक भदोही में सबसे कम हुआ मतदान

यूपी में अंतिम चरण के दौरान वोटिंग हो रही है. इस दौरान राज्य के भदोही जिले में सबसे कम 7.41 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान मऊ में 9.97 फीसदी हुआ है. 

सुबह नौ बजे तक मऊ में सबसे ज्यादा 9.97 फीसदी हुआ मतदान

यूपी में अंतिम चरण के दौरान 8.58 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्य में सबसे ज्यादा मऊ जिले में 9.97 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा आजमगढ़ जिले में 8.08 फीसदी, गाजीपुर जिले में 8.39 फीसदी, जौनपुर जिला में 8.99 फीसदी, वाराणसी जिले में 8.90 फीसदी, मिर्जापुर जिले में 8.81 फीसदी, भदोही जिले में 7.41 फीसदी, चंदौली जिले में 7.72 फीसदी और सोनभद्र जिले में 8.39 फीसदी मतदान हुआ है.

यूपी में सुबह नौ बजे तक 8.58 फीसदी हुआ मतदान

यूपी मे सातवें और अंतिम चरण के दौरान 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान सुबह नौ बजे तक 8.58  फीसदी मतदान हुआ है. 

यूपी में मतदान के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट

सपा ने ट्वीट कर की मोहम्मदाबाद में मतदाताओं को भड़का की शिकायत

यूपी में चुनाव के दौरान सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है. ट्वीट में लिखा है, "गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ संख्या 345 पर कुछ लोग खड़े होकर मतदाताओं को भड़का रहे हैं और कह रहे हैं कि आपका वोट पड़ गया है आप घर जाइए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें."

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश में सातवें अंतिम चरण का मतदान जारी है. इस दौरान राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है.

सपा ने चुनाव आयोग से की ईवीएम खराब होने की शिकायत

यूपी चुनाव में सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. इस दौरान समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से बूथों पर खराब ईवीएम मशीन की शिकायत की है. 

वोटिंग के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मतदाताओं से अपील

मतदान के दौरान अखिलेश यादव का ट्वीट

गडकरी ने की मतदान की अपील


अखिलेश यादव का ट्वीट 'जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा'

यूपी में सातवें चरण की वोटिंग के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें. साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें. जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा.

बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में डाला वोट

सातवें चरण के दौरान बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. भीम राजभर ने कहा कि, "मैं जानता हूं कि हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं और धीरे-धीरे हम अपनी मंजिल पर पहुंच रहे हैं."

मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी- सपा उम्मीदवार शोएब अंसारी

सपा उम्मीदवार और सांसद अफजल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी ने कहा, "मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी. इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है. हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है."

यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने डाला वोट, कहा- सपा को ओवर कॉन्फिडेंस

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने परिवार के साथ वाराणसी में वोट डाला. उन्होंने कहा, "योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है."

गृहमंत्री ने ट्वीट, "यूपी में समृद्ध व सुरक्षित भविष्य के लिए करें वोट"

यूपी में वोटिंग से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है."

सीएम योगी ने ट्वीट कर की विकास और सुशासन के लिए मतदान की अपील

यूपी में मतदान शुरू होती ही सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें.

पीएम मोदी ने ट्वीट पर रिकॉर्ड वोटिंग की अपील

यूपी में वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, "उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं."

यूपी में अंतिम चरण की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू

यूपी में सातवें और अंतिम चरण के अंतर्गत पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरु हो चुका है. इस दौरान 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

यूपी में सातवें चरण के अंतर्गत 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय श्रेणी (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं.

54 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे शुरु होगा मतदान

यूपी में सातवें चरण के अंतर्गत वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरु होगा. 

मतदान से पहले वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज बूथ पर हुआ मॉक पोल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 54 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे. मतदान शुरू होने से पहले वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज में बूथ संख्या-97 पर मॉक पोल किया गया.

बैकग्राउंड

 UP Election 2022 Voting LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आज वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चंदौली जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चकिया और सोनभद्र जिले के सामान्‍य निर्वाचन क्षेत्र राबर्ट्सगंज और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर सायं चार बजे तक चलेगा. बाकी 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शाम छह बजे तक चलेगा


इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और बीजेपी का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे. 


सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय श्रेणी (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि इस चरण के निर्वाचन में कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं.


सातवें चरण की 54 सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्ववर्ती छह चरणों में 349 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और 10 मार्च को मतगणना होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.