UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण में प्रदेश के 58 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. इसके लिए मंगलवार शाम 6 बजे से प्रचार गतिविधियां थम गईं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निर्वाचन के प्रथम चरण में 58 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. मतदान 10 फरवरी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे होगा. पहले चरण में यूपी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली शामिल हैं. बता दें कि यूपी में कुल सात चरणों में मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


मतदान के लिए कोरोना नियमों का पालन जरूरी


यूपी में मतदान COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल और चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए होगा, जहां मतदाताओं को मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और मतदान करते समय सैनिटाइज़र का उपयोग करना आवश्यक है, वहीं चुनाव अधिकारियों को चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक COVID-19 किट भी दी जाएगी. सभी व्यक्तियों को ईवीएम कक्ष के अंदर प्रवेश करने की अनुमति देने से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.


उत्तर प्रदेश, सात चरण के मतदान की शुरुआत के साथ 10 फरवरी को मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. सत्तारूढ़ भाजपा और समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा जैसे विपक्षी दलों ने पहले चरण के मतदान के लिए जाने वाले 11 जिलों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में जोरदार प्रचार किया है. राजनीतिक दल पहले ही अपने वादों की घोषणा कर चुके हैं.


चुनाव तारीखों की बात करें तो यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, वहीं 14 फरवरी को दूसरे चरण, 22 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवे, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को अंतिम चरण के मतदान होंगे. 


इसे भी पढ़ें :


UP Election: 'वोट मांगकर शर्मिंदा न करें' जानिए- क्यों गाजीपुर के इस गांव ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार?


UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह का Ram Mandir को लेकर सपा-कांग्रेस पर बड़ा हमला, इस खास मुद्दे पर मांगे वोट