UP Election Voting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज पहले चरण का मतदान (First Phase Voting) जारी है. इस चरण के दौरान यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां सुबह 11 बजे तक 23.5 फीसदी मतदान हुआ है.


कहां कितना हुआ मतदान
-आगरा में 20.42 फीसदी
-अलीगढ़ में 17.91 फीसदी ( खैर (Khair) में 21.2 फीसदी, बरौली (Barauli) में 21.68 फीसदी, अतरौली (Atrauli) में 18.4 फीसदी, छर्रा (Chharra) में 14 फीसदी, कोल (Coal) में 17 फीसदी, अलीगढ़ (Aligarh) में 15.1 फीसदी, इगलास (Iglas) में 18 फीसदी) 
-बागपत में 22.77 फीसदी
-बुलंदशहर में 21.62 फीसदी
-गौतमबुद्ध नगर में 18.43 फीसदी (नोएडा (Nodia) में 15 फीसदी, दादरी (Dadari) में 20 फीसदी और जेवर (Jewar) में 22.7 फीसदी)
-हापुड़ में 22.8 फीसदी (धौलाना (Dhaulana) में 22.5 फीसदी, हापुड़ (Hapur) में 22.4 फीसदी और गढ़मुक्तेश्वर (Garh Mukteshwar) में 23.5 फीसदी)
-मेरठ में 17 फीसदी
-मथुरा में 20.39 फीसदी


किन जिलों में हो रहा है मतदान
इस चरण में शामली (Shamli), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बागपत (Baghpat), मेरठ (Meerut), गाजियाबाद (Ghaziabad), गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar), हापुड़ (Hapur), अलीगढ़ (Aligarh), बुलंदशहर (Bulandshahr), आगरा (Agra) और मथुरा (Mathura) जिलों में मतदान हो रहा है.


कब आएगा परिणाम
बता दें कि यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहा है. यहां पहले चरण के अंतर्गत आज वोट डाले जा रहे हैं. वहीं दूसरे चरण के दौरान 14 फरवरी को मतदान होगा. राज्य में अंतिम चरण के दौरान सात मार्च को वोट डाले जाएंगे. यूपी के साथ चार अन्य राज्यों में भी मतदान हो रहा है. सभी राज्यों के चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: RLD के मुखिया जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान, जानें- क्या है वजह?


CM Yogi Adityanath: जानिए- Ajay Singh Bisht से संन्यासी, फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनने तक की पूरी कहानी