UP Election 2022: कौशांबी जिले की तीन विधानसभाओं में कल होगा मतदान, मतदान केंद्र से लेकर सुरक्षा का जानें पूरा हाल
UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा में कल पांचवें चरण में कौशांबी जिले के तीन विधासभा में मतदान होगा. जिले के सभी मतदान केन्द्रों सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
UP Election News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए पांचवे चरण के लिए मतदान होगा. प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले की तीन विधानसभाओं में भी कल सुबह 7 बजे से मतदान की होगा. यहां मतदान के लिए कुल 734 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए, जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस महकमे (Police Department) ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके अलावा ईवीएम में गड़बड़ी होने पर तत्काल दूसरी ईवीएम मतदान केंद्र तक पहुंचाई जाएगी. मतदान प्रक्रिया के लिए आज नवीन मंडी स्थल ओसा से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है.
कौशांबी जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान के संबंध में डीएम ने बताई यह बात
जिला अधिकारी सुजीत कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एबीपी गंगा संवाददाता ने जिले के डीएम और एसपी से मतदान केंद्रों की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर बातचीत की. इस संबंध में डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि, "जिले में लगभग 11 लाख 50 हजार मतदाता हैं. इसके लिए कुल 734 मतदान केंद्र और 1329 मतदान स्थल बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए, मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी पालन कराया जाएगा.
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने यह कहा
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे जिले को 11 जोन और 89 सेक्टर में बांटा गया है. सभी बूथों पर निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है. 27 क्यूआरटी टीम बनाई गई है, प्रत्येक विधानसभा में 9-9 क्यूआरटी लगाई जाएगी. जो पूरे जिले में लगातार दौरे पर रहेंगी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहेगी. यही क्यूआरटी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर भी सक्रिय रहेगी. जनपद में भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में मतदान कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: