UP Election 2022 Voting: वोटर लिस्ट में नाम पर आईडी कार्ड नहीं तो भी न हों परेशान, इन 12 डॉक्यूमेंट से डाल सकेंगे वोट
UP Election 2022 Voting: वोटर लिस्ट में नाम होने के बाद भी कई लोग वोटर कार्ड ना होने की वजह से मतदान नहीं करते. हम आपको बताते हैं कि वोटर कार्ड के अलावा किन डॉक्यूमेंट की मदद से आप वोट कर सकते हैं.
UP Election 2022 Voting: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण का मतदान होगा. इस बाबत एक ओर जहां राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी कर ली है तो वहीं निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने भी कमर कस ली है. इसके अलावा पूरे चुनाव में सबसे अहम किरदार मतदाता भी अपने अधिकार का इस्तेमाल करने को आतुर है लेकिन कुछ लोग इस शंका में वोट देने से हिचकिचाते हैं कि उनके पास वोटर कार्ड (Voter Card for UP Elections) नहीं है.
हालांकि चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड ना होने की दशा में भी मतदान करने के इंतजाम किए हैं. आयोग की कोशिश होती है कि अधिक से अधिक मतदान हो ताकि लोकतंत्रत में लोगों की भागीदारी बढ़ सके इसीलिए आयोग ने वोटर कार्ड के अलावा कई पहचान पत्रों और दस्तावेजों की मदद से वोट करने की अनुमति दी है.
आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो आप किन 12 डॉक्यूमेंट की मदद से मतदान कर सकते हैं.
1- आधार कार्ड
2- मनरेगा जॉब कार्ड
3-पासबुक (फोटो सहित बैंक या डाकघर द्वारा जारी)
4-श्रम मंत्रालय की योजदना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5- ड्राइविंग लाइसेंस
6-पैन कार्ड
7-एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
8-भारतीय पासपोर्ट
9- पेंशन दस्तावेज
10- केंद्र/राज्य सरकार / लोक उपक्रम/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए घए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
11- सांसदों/विधायकों /विधान परिषद के सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र
12- समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी UDID कार्ड
वोटर कार्ड ना होने की दशा में भी उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज या पहचान पत्र, बूथ पर दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं.
यूपी में कब-कब है मतदान
बता दें यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.