UP Assembly Election 2022: जनसंख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश कुछ महीनों बाद विधासनभा चुनाव देखने जा रहा है. सत्ताधारी बीजेपी जहां दोबारा सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है तो वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी सपा भी सत्ता वापसी के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं. वही, बसपा, कांग्रेस और रालोद भी चुनावी मैदान में तगड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. यूपी में पहली बार चुनावी ताल ठोक रहे असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, बिहार की वीआईपी जैसे कई अन्य दल भी इस बार चुनाव को दिलचस्प बनाने वाले हैं.


यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी छोटी से बड़ी खबरें आपका अपना चैनल एबीपी गंगा आप तक पहुंचा रहा है. एबीपी गंगा की टीम चुनाव को लेकर लगातार निष्पक्ष कवरेज कर रही है. वही अब आपका पसंदीदा चैनल चुनाव से जुड़ा एक खास और नया शो लेकर आ रहा है. इस शो का नाम है ‘अध्यक्ष जी’. शो का प्रसारण हर रविवार रात 8 बजे और सोमवार सुबह 11 बजे होगा. यूपी के ब्यूरो चीफ वीरेश पांडे इसे होस्ट करेंगे.


ये इंटरव्यू बेस्ड शो होगा जिसमें यूपी की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत होगी. हर शो में एक प्रदेश अध्यक्ष का इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू में प्रदेश अध्यक्ष से यूपी चुनाव की तैयारी और रणनीति पर बातचीत होगी. इसके अलावा चुनावी गठबंधन की संभावना और पार्टी की ओर से उठाए जाने वाले बड़े मुद्दों और एजेंडे पर भी सवाल जवाब होंगे.




कहां-कहां देख और पढ़ सकते हैं abp ganga?
टीवी के साथ आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ abp ganga पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.


abp गंगा koo- https://www.kooapp.com/profile/abpganga









abp गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com//ampabp-ganga-live-tv


abp गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs


abp गंगा ट्विटर पेज- https://twitter.com/AbpGanga


abp गंगा फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/abpganga/



ये भी पढ़ें:


किशोरी ने पिता और चाचा-ताऊ समेत 28 लोगों पर लगाया रेप का आरोप, सपा-बसपा के जिलाध्यक्ष गिरफ्तार


पीएम मोदी 25 अक्टूबर को देंगे सात नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, योगी बोले- MBBS की बढ़ेंगी 700 सीटें