UP Election 2022: 'ऐसी क्या मजबूरी है कि अखिलेश को ममता जरुरी हैं', स्मृति ईरानी का तंज
UP Elections: यूपी चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अखिलेश यादव के समर्थन देने के बयान पर केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी ने तंज कसा है.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अखिलेश यादव के समर्थन देने के बयान पर केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'पत्रकारों से सुनने को मिला है कि कुछ लोग बंगाल से आ रहे हैं अखिलेश जी का समर्थन करने के लिए. सुना है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कि अखिलेश जी को समर्थन दो. लेकिन अखिलेश यादव से पूछ लें कि अखिलेश यादव जी ने बंगाल की धरती पर उत्तर प्रदेश के लोगों को कितना अपमान किया है.
स्मृति ईरानी से आगे कहा, 'सपा का ये हाल हो गया है कि सबको समर्थन देने के लिए सबको बुलाना पड़ता है. ममता जी ने बंगाल में चुनाव में कहा था कि उन्हें उत्तर प्रदेश के वासियों से कितना एतराज है. उत्तर प्रदेश के नागरिकों पर अराजकता का आरोप लगा था. आज मैं अखिलेश जी से पूछना चाहती हूं कि ऐसी क्या नौबत आ गई, जो आज उनका समर्थन चाहते हैं, जो इस प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को भूलकर प्रदेश के नागरिकों का सरेआम अपमान करते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी क्या मज़बूरी है कि अखिलेश को ममता जरुरी हैं.
ममता बनर्जी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा है कि वह चाहती हैं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो. अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश जी के जीतने की संभावना है. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी. मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो. पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.'
ये भी पढ़ें :-