UP Election 2022: आज यूपी में चुनावों को गहमागहमी, अखिलेश यादव का बुंदेलखंड दौरा, जानिए कौन नेता आज कहां के दौरे पर है
UP Election 2022: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी रण में तमाम योद्धा उतर चुके हैं. इसी के तहत प्रदेश में नेताओं के दौरे का सिलसिला भी जारी है. आज अखिलेश यादव बुंदेलखंड पहुंच रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं. ऐसे में मिशन 2022 के तहत प्रत्येक राजनीतिक पार्टी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. हालांकि अभी चुनाव की तारीखें घोषित नहीं हुई हैं लेकिन यूपी की जंग में जीत का परचम लहराने के लिए सभी सियासी योद्धा मैदान में उतर चुके हैं. इसी के मद्देनजर प्रदेश में बड़े-बड़े नेताओं के दौरे भी जारी हैं. बीजेपी, कांग्रेस समेत समाजवादी पार्टी के सभी बड़े चेहरे इन दिनों वोट साधने की कोशिश में जनता के बीच पहुंच रहे हैं. हाल ही में पूर्वांचल का दौरा करने के बाद आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत बुंदेलखंड में हुंकार भरेंगे.
अखिलेश यादव की बुंदेलखंड की 19 सीटों पर निगाह
बता दें कि अखिलेश यादव अपने बुंदेलखंड दौरे के तहत आज बांदा, महोबा, कल 2 दिसंबर को ललितपुर और फिर 3 दिसंबर को झांसी में विजय रथ से निकलकर लखनऊ कूच करेंगे. उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए अखिलेश यादव की बुंदेलखंड की 19 सीटों पर निगाह है आज से चार जिलों बांदा, महोबा, ललितपुर और झांसी की यात्रा पर उनकी विजय संकल्प यात्रा निकल पड़ी है. गौरतलब है कि बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट मिलाकर एक मंडल है झांसी, ललितपुर, जालौन मिलाकर दूसरा मंडल है. यहां कुल सात जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं.
2 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ और अमित शाह पहुंचेंगे सहारनपुर
वहीं कल 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के सहारनपुर का दौरा करेंगे. बता दें कि अमित शाह का ये यूपी का दूसरा दौरा है. वहीं सहानपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पुवांरका में बीजेपी के दोनों दिग्गज नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बीजेपी ने जनता के बीच पहुंचने के लिए 6 यात्राएं निकालने का ऐलान किया
इस बीच सत्तारुढ़ बीजेपी ने मिशन 2022 के तहत जनता के बीच पहुंचने के लिए 6 यात्राएं निकालने का ऐलान किया है. इस लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट भी किया कि, “ भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर छह यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी. कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से भाजपा 300 प्लस सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है- भारत माता की जय.”
2022 में होना है यूपी में चुनावी दंगल
गौरतलब है कि यूपी में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च 2022 को पूरा हो जाएगा. ऐसे में जाहिर सी बात है कि इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी होकर और नई सरकार का गठन होना होगा. बता दें कि साल 2022 में 18वीं विधानसभा के लिए मतदान होगा. 14 मार्च 2017 को सत्रहवीं विधान सभा का गठन हुआ था. बीते दो चुनाव के आधार पर कह सकते हैं कि जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी की शुरुआत से लेकर मार्च के पहले हफ्ते तक उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें