UP Assembly Election 2022: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए किसी दल को समर्थन देने पर विचार किया जाएगा. प्रियंका ने बांसडीह कस्बे में रोड शो करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्साहवर्धक परिणाम मिलने की उम्मीद है.


प्रियंका गांधी ने कहा, "विधानसभा चुनाव के पहले चार चरणों के दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हम काफी सालों बाद 400 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे उम्मीदवार अच्छा लड़ रहे हैं. कई सीटों पर वह मजबूती से लड़ रहे हैं.'' विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए किसी दल को समर्थन देने को लेकर पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इसके बारे में परिणाम के बाद विचार किया जाएगा.


बांसडीह से पुनीत पाठक कांग्रेस के उम्मीदवार हैं
रोड शो के दौरान प्रियंका की एक झलक पाने के लिए आम लोगों खासकर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और प्रियंका ने भी उन पर फूल फेंके. बांसडीह से पुनीत पाठक कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. पुनीत के दादा बच्चा पाठक इस क्षेत्र से सर्वाधिक सात बार विधायक रहे.


यह भी पढ़ें-


UP Election: बलिया में राज्यमंत्री Upendra Tiwari के भाई पर जानलेवा हमला, SP कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप


Basti: बसपा प्रत्याशी Rajkishore Singh पर बीजेपी विधायक Ajay Singh के समर्थकों का हमला, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे