UP Election 2022: क्या यूपी चुनाव के बाद BJP के साथ आएगी BSP? मायावती ने दिया जवाब
UP Elections: बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावना पर चल रही अटकलों पर बड़ा बयान दिया है.
![UP Election 2022: क्या यूपी चुनाव के बाद BJP के साथ आएगी BSP? मायावती ने दिया जवाब UP Election 2022 Will BSP come with BJP after UP elections Mayawati replied UP Election 2022: क्या यूपी चुनाव के बाद BJP के साथ आएगी BSP? मायावती ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/3058530996ee606047df8a64198502c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावना पर अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा किसी पार्टी की बी टीम नहीं और उनके समर्थकों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी. मायावती ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर 'जातिवादी मानसिकता' फैलाने का आरोप लगाया. मायावती ने सवाल किया कि समाजवादी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों किया था और फिर लोकसभा चुनाव में क्या वह बसपा की बी टीम थी. उन्होंने कहा कि मीडिया को भी यह लोगों को बताना चाहिए.
मायावती ने कहा कि हम अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के लिए लड़ रहे. सर्व समाज के लोगों की हमारी पार्टी ने टिकट दिया. आज़ादी के बाद केंद्र और राज्यों में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही. इन पार्टी की सरकार ने भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया. केंद्र और राज्यों से सत्ता से बाहर होने पर चुनाव आने पर कांग्रेस पार्टी दलित, आदिवासी की बात करती है. सपा की सरकार में गुंडों, बदमाशों और माफियाओं का राज रहा. दंगा, फसाद की वजह से यहां तनाव रहा. हमारी सरकार ने ज्यादातर जनहित की योजनाओं को सपा सरकार ने बदल दिया.
मायावती ने कही ये बड़ी बात
मायावती ने कहा कि सपा सरकार के हटने के बाद बीजेपी सरकार ने सपा के फैसले नहीं बदले. चुनाव में सपा के साथ बीजेपी को अपना वोट नहीं देना है. बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में लगी है. प्रदेश में अपराध बढ़े है, दलित और अकलियत के लोग सुरक्षित नहीं हैं. दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा. सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया जा रहा है. मुस्लिम समाज इस सरकार में अपने आप को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है. ब्रह्मंड समाज भी अपने आप उपेक्षित महसूस कर रहा है. जब बीएसपी के नेतृत्व में 4 बार सरकार रही. बड़े पैमाने पर लोगों को रोजी रोटी के साधन मिला था. बसपा की सरकार बनने पर लोगों को नौकरियां दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
UP Election: जातिवाद को लेकर राजा भैया ने लगाया बड़ा आरोप, भरी जनसभा में कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)