UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ब्रजभूमि और मथुरा से प्रेम जगजाहिर है. गोरखपुर और वाराणसी की तरह ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा में लगातार दौरे होते रहते हैं. इसके साथ ही यह मांग भी उठ खड़ी हो रही है कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ेंगे. मथुरा की जनता, संत समाज और संगठन के नेताओं की तरफ में अंदर खाने लगातार यह चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से लड़ना चाहिए.
जन विश्वास यात्रा की शुरुआत वैसे तो आज सभी छह क्षेत्रों में हुई लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा को ही हरी झंडी दिखाने के लिए चुना और ऐसे में मथुरा में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे योगी आदित्यनाथ का एक मुख्यमंत्री के तौर पर 19वां दौरा था.
सीएम का मथुरा से है खास लगाव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी मथुरा आते हैं तो ये देखा गया है कि संतों के साथ उनका प्रवास रहता है. इसके साथ ही कान्हा से जुड़े हुए जितने भी धार्मिक कार्यक्रम होते हैं, वह उन कार्यक्रमों में ज्यादातर बार शिरकत करते हैं. फिर चाहे जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो ब्रज की होली का कार्यक्रम हो या फिर ब्रज रज उत्सव और कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक हो. हरेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने व्यस्त शेड्यूल में से मथुरा- वृंदावन के लिए समय निकाला. ऐसे में ब्रजभूमि से उनके लगाव ने इस बात को और पुख्ता किया है कि कहीं भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मथुरा की राजनैतिक जमीन तो नहीं तैयार कर रही है!
मुख्यमंत्री अनेक मंचों पर कह चुके हैं ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनेक मंचों पर कह चुके हैं कि ब्रजभूमि में इंसान तो इंसान क्या पशु-पक्षी भी जन्म लेना चाहते हैं और ऐसे में मैं यहां आने के लिए लालायित रहता हूं. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व के पोस्टर बॉय को ऐसी जगह से चुनाव लड़ जाना चाहती है जिससे 'रामलला' के बाद 'श्यामलला' को लेकर जो जन आंदोलन अब जोर पकड़ रहा है उसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार दे सकें.
हालांकि मुख्यमंत्री इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं लेकिन अयोध्या के बाद वाराणसी और मथुरा पर भारतीय जनता पार्टी का बड़ा फोकस है और एक तरफ वाराणसी के सांसद के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल में बीजेपी की मजबूत जमीन खड़ी कर चुके हैं. ऐसे में पश्चिम और ब्रज क्षेत्र में हिंदुत्व की फसल लहलहाने को लेकर बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा की किसी सीट से चुनाव लड़ा सकती है.
ये भी पढ़ें :-